5G Supported Smartphones in India : 5G को भारत के मार्केट में आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन Jio और Airtel ने 5G की ही स्पीड से देश में 5G का नेटवर्क फैलाना शुरु कर दिया है। अभी तक लगभग 9 शहरों में इन दोनों कम्पनियों ने 5G के नेटवर्क की सेवा देनी शुरु कर दी है।
Jio ने जहाँ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G की सेवा देनी शुरु की, तो Airtel ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुडी, नागपुर और वाराणसी में इसकी शुरुआत की है। दोनों कम्पनियां बहुत जल्द 13 नए शहरों में 5G की सुविधा शुरु करने वाली हैं। यह भी पढ़ें : What is WhatsApp GB in Hindi | व्हाट्सएप जीबी क्या है? कितना है सुरक्षित
Table of Contents
5G Smartphones 2022
अगर आप 5G यूजर बनना चाहते हैं तो 5G नेटवर्क के साथ-साथ एक बढ़िया 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन भी आपके पास होना चाहिए। अगर नेटवर्क की कम्पनी नेटवर्क देने में पीछे नहीं है तो स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनियां भी कहाँ पीछे रहने वाली हैं। आइए आज जानते हैं कुछ अपडेटेड स्मार्टफोन के बारे में जो 5G सपोर्ट करते हैं-
Jio 5G Supported Smartphones
Jio ने भले ही चार शहरों में अपना नेटवर्क फैला दिया हो लेकिन उन्होंने 5G सॉफ्टवेयर अपग्रेड केवल एक फ़ोन को ही दिया है जो है Nothing Phone 1। इस फोन की कीमत 31,990 रुपए है। अगर आप Jio यूज़र हैं तो आप इस फोन को लेकर 5G का लुफ्त उठा सकते हैं।