BusinessNational

कैसे करें ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन, यहां जानिए पूरा तरीका

How to Apply For Online PAN Card in Hindi : पैन कार्ड हो या फिर आधार कार्ड, आजकल यह दस्‍तावेज हम सभी के लिए बेहद जरूरी हो गए हैं। दरअसल आपको पैन कार्ड सिर्फ बैंकिंग के लिए ही जरूरी नहीं है, बल्कि यह कई अन्‍य आवश्‍यक कार्यों में भी बेहद महत्‍व रखता है। बिना पैन कार्ड के आपको कोई बैंक लोन भी नहीं देगा।

PAN Card

वहीं आयकर के मामलों में तो पैन कार्ड सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हो ही जाता है। ऐसे में अब अगर आपके पास भी पैन कार्ड नहीं है, तो आपको तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे अब ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे (How to Apply For Online PAN Card in Hindi) बनाएं? इसकी प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है। आइए जानते हैं घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने का तरीका क्‍या है?

How to Apply For Online PAN Card in Hindi – ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अब बेहद आसान हो गया है। इसके लिए आप NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पैन कार्ड आवेदन के लिए फीस

पैन कार्ड के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ फीस (Fees for PAN Card Application) जमा करनी होती है। इसमें अगर आप भारतीय पते के लिए आवेदन कर रहे हैं तो पैन कार्ड की फीस 110 रुपए, वहीं अगर आप विदेशी पते के लिए आवेदन कर रहे हैं तो पैन कार्ड फीस 1020 रुपए (जीएसटी के साथ) होगी। पैन कार्ड एप्‍लीकेशन के लिए फीस का भुगतान एनएसडीएल-पैन, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से तैयार किए गए डिमांड ड्राफ्ट के माध्‍यम से किया जाएगा।

Steps for PAN Card Application in Hindi

भारत सरकार ने आयकर विभाग के एनएसडीएल की इनकम टैक्‍स सर्विसस यूनिट के माध्‍यम से आवेदकों के लिए ऑनलाइन पैन कार्ड के आवेदन का प्रावधान किया है। आप भी पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (PAN Card Online Apply) के लिए इस सबसे आसान तरीके का पालन कर सकते हैं।

  • अगर नए PAN Card के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको एनएसडीएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना है।
  • अब पहले स्‍टेप के बाद आप आवेदन का प्रकार चुनेंगे। इसमें भारतीय नागरिक, विदेशी नागरिक के लिए नया पैन या अगर पहले से पैन कार्ड बना है तो पैन डाटा में बदलाव या अपडेट के ऑप्‍शन पर जाना है।
  • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी यानी व्‍यक्तिगत, ट्रस्‍ट, संस्‍था या किसी फर्म आदि के लिए पैन कार्ड बनाना है या बदलाव करना है तो उस कैटेगरी का चुनाव करना होगा।
  • अब आपके सामने पैन कार्ड का फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आप अपनी सभी आवश्‍यक जानकारियां जैसे नाम, जन्‍मतिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर सही-सही भर देंगे।
  • सभी जानकारियां सही-सही भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना है। इसके बाद आपको अगले तरीके के लिए एक मैसेज मिलेगा।
  • अब आपको ‘Continue with the PAN Application Form’ के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे, यहां आपको अपना डिजिटल ई-केवाईसी सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद अब आपको यहां चुनाव करना होगा कि आपको फिजिकल पैन कार्ड चाहिए या नहीं। चुनाव के बाद आपको अपने आधार नंबर के आखिरी 4 नंबर दर्ज करने हैं।
  • अब PAN Card के लिए फॉर्म के अगले हिस्‍से में आपको अपनी व्‍यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है।
  • इसके अगले भाग में संपर्क, यानी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी है।
  • इसी भाग में आपको अपना एरिया कोड, AO टाइप के साथ अन्‍य जानकारियां दर्ज करनी हैं।
  • वहीं अब फॉर्म के अंतिम भाग में दस्‍तावेज का जमा करना है और डिक्‍लेरेशन करना होगा।
  • अब आपको पैन कार्ड एप्‍लीकेशन को एक बार अच्‍छे से रिचेक करके सबमिट करना है। इसके लिए आपको ‘ Proceed’ के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने ‘payment’ का ऑप्‍शन आएगा। यहां आपको फीस का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट या नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के माध्‍यम से करना है।
  • पैन कार्ड के लिए फीस का भुगतान हो जाने पर आपको पेमेंट स्लिप जेनरेट करके ‘Continue’ बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अब आपको अपना आधार ऑथेंटिकेशन करना होगा। इसके लिए आप डिक्‍लेरेशन पर टिक कर ‘Authenticate’ बटन पर क्लिक करेंगे।
  • अब ‘Continue with e-KYC’ बटन पर क्लिक करें और अपने आधार से लिंक मोबाइन नंबर आए ओटीपी का दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको PAN Card फॉर्म को फिर सबमिट करना है।
  • अब ‘Continue with e-Sign’ पर क्लिक करें और अपना 12 अंक वाला आधार नंबर दर्ज करें। इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक और ओटीपी मिलेगा।
  • अब आप प्राप्‍त ओ‍टीपी को दर्ज करें और एप्‍लीकेशन सबमिट करके Acknowledgement स्लिप प्राप्‍त कर लें। Acknowledgement स्लिप पीडीएफ फॉर्मेट में होगी जिसका पासवर्ड आपकी जन्‍मतिथि DDMMYYYY फॉर्मेट में होगा।

Also Read : Cibil Score क्या है? मोटी सैलरी के बावजूद भी क्यों नहीं मिलता लोन

FAQ’s

PAN का फुलफॉर्म क्‍या है?

PAN का फुलफॉर्म Permanent Account Number होता है।

PAN किस-किस काम में उपयोगी है?

आय से संबंधित मामलों के लिए PAN बेहद जरूरी है। इसके साथ ही यह बैंक से लोन लेने आदि के लिए भी उपयोगी होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी