NationalFeatured

Atal Pension Yojana 2022 | अटल पेंशन योजना

Atal Pension Yojana 2022 : भारत सरकार ने देश में वृद्धावस्था में लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने और बढ़ती उम्र में पैसों की समस्या में सुधार करने लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की।  सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 60 वर्ष के बाद पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करना। इस योजना का लाभ सभी लोग ले सकते हैं। इस योजना में अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। 

Atal Pension Yojana 2022

इस योजना में हर महींने 1000 से लेकर 5000 रूपये पेंशन दी जाएगी। इस योजना में शामिल होने वालों को 60 वर्ष की उम्र तक क़िस्त जमा करनी होगी और 60 वर्ष के बाद पेंशन के रूप में प्राप्त होगी।  इस योजना में सरकार ने यह भी सुविधा दी है कि यदि लाभार्थी की असमय मृत्यु हो जाती है तो उसके प्रियजन पत्नी या नामिती को यह राशि दे दी जाएगी।  इस योजना में पेंशन पाने के लिए अलग-अलग प्लॉन दिए जायेंगे जिसके माध्यम से आप यह तय कर सकते हैं कि आप कितनी पेंशन पाना  चाहते हैं। Also Read – PM Scholarship Program 2022 | प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना 2022

अटल पेंशन योजना क्या है? – What is Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह योजना पेंशन उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई है। अटल पेंशन योजना या एपीवाई द्वारा सरकार ने देश में वृद्धजनों को 60 वर्ष के बाद गारंटीड पेंशन देने का विकल्प रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 1 जून 2015 को की थी। इस योजना के द्वारा युवाओं को भविष्य में पेंशन प्राप्त करने के लिए प्लान दिए गए हैं।

इस योजना में 18 वर्ष से 40 वर्ष के लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और 60 वर्ष तक एक प्रीमियम राशि जमा करके 60 वर्ष के बाद पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।इस योजना में 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की आर्थिक सहायता पेंशन के रूप में प्राप्त होगी। इस योजना का उद्देश्य वृद्धावस्था के लिए लोगों को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करना है। यह योजना देश की नेशनल पेंशन योजना द्वारा चलाई जा रही है। सबसे प्रमुख उद्देश्य देश के नागरिकों को इस योजना से जोड़ने का है। Also Read – Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana | मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

अटल पेंशन योजना का उद्देश्य – Atal Pension Yojana Objective

इस योजना का उद्देश्य मुख्य रूप से यह है कि सरकार इस योजना के माध्यम से असंगठिन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को उनके बुढ़ापे को सिक्योर करने या बुढ़ापे में होने वाले आर्थिक संकट से छुटकारा दिलाना है।  इस योजना से मुख्य रूप से लाभ पाने वालों में घरों में काम करने वाली महिलाएं या पुरुष, डिलीवरी करने वाले लोग, माली का काम करने वाले लोग या ऐसे लोग जो किसी गैर सरकारी संथा से जुड़े हुए हैं। 

ऐसे लोगों को अपने बुढ़ापे के लिए आर्थिक मजबूती बनाने के लिए सरकार यह योजना लेकर आयी।  इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों को अपने परिवार या किसी व्यक्ति पर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

 अटल पेंशन योजना – Atal Pension Yojana Details

योजना का नामअटल पेंशन योजना
किसके द्वारा चलाई गईकेन्द्र सरकार द्वारा  
अटल पेंशन योजना की शुरुआत1 जुन 2015
योजना मे प्रवेश की उम्र18 वर्ष से 40 वर्ष तक
पेंशन पाने की उम्र60 वर्ष
वेबसाइट https://www.india.gov.in/spotlight/atal-pension-yojana

अटल पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • 18 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र के लोग इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।   
  • लाभार्थी की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए।
  • यह योजना 60 वर्ष तक चलेगी। 
  • 60 वर्ष की उम्र तक प्रीमियम राशि भरनी पड़ेगी। 
  • पेंशन 1000 से 5000 हजार रूपये तक मिलेगी। 
  • लाभार्थी को प्रीमियम उसकी उम्र के हिसाब से देना होगा। यदि उम्र कम है तो कम प्रीमियम राशि देना होगा और उम्र ज्यादा है तो ज्यादा प्रीमियम राशि देना होगा।
  • इस योजना में 20 वर्ष तक प्रीमियम भरना ही पड़ेगा तभी लाभार्थी को इसका लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजना का लाभार्थी इनकम टैक्स स्लैब में नहीं होना चाहिए। 

अटल पेंशन योजना के लिए दस्तावेज – Atal Pension Yojana Documents

  • आधार कार्ड
  • मोबाईल नंबर
  • स्थायी पते का प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी का पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक  

अटल पेंशन योजना की आवेदन प्रक्रिया – Atal Pension Yojana Registration 2022

  • इस योजना में आवेदन के लिए आपको एक बैंक अकाउंट की आवश्यकता होगी इसलिए किसी सरकारी बैंक में खाता खुलवाएं। इसके बाद उसी बैंक से अटल पेंशन योजना का फॉर्म ले लें। 
  • फॉर्म में पूरा जानकारी सही से भर लें नाम, मोबाईल नंबर, पता और सभी पूछी गई जानकारियों के हिसाब से फॉर्म को भर दें। 
  • इस फॉर्म को बैंक के मैनेजर के पास जमा करना होगा।
  • इसके बाद आप फॉर्म को बैंक में ही जमा कर दें। बैंक द्वारा आपकी सारी जानकारी को चेक करने के बाद आपका अटल पेंशन योजना का अकाउंट खोल दिया जायेगा।
  • यदि आप इस फॉर्म को ऑनलाइन भरना चाहते हैं तो आप एनपीएस की वेबसाइट पर जाकर अटल पेंशन योजना पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसेक बाद अपने आधार नंबर की डिटेल्स भर दें। आधार में पड़े नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को भर दें। 
  • इसके आगे बैंक अकाउंट की डिटेल्स को क्लिक करें।
  • बैंक आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करेगा और आपका अकॉउंट ओपेन करेगा।
  • इसके बाद लाभांवित व्यक्ति और प्रीमियम के बारे में जानकारी भरिये।
  • वेरिफिकेशन के बाद साइन इन करने पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

अटल पेंशन योजना प्रीमियम राशि चार्ट

योजना  में शामिल होने की आयु  प्रीमियम जमा करने के वर्ष  मासिक पेंशन राशि 5000/-  मासिक पेंशन राशि 4000/-  मासिक पेंशन राशि 3000/-  मासिक पेंशन राशि 2000/-  मासिक पेंशन राशि 1000/-  
18422101681268442
19412301841389246
204024819815010050
213926921516210854
223829223417711759
233731825419212764
24    3634627720813970
25    3537630122615176
26    3440932724616482
27    3344635626817890
28    3248538829219497
29    31529423318212106
30    30577462347231116
3129630504379252126
32    28689551414276138
33    27752602453302151
34    26824659495330165
35    25902722543362181
3624990792594396198
37    231087870654439218
38    221196957720480240
39    2113181054792528264
40    2014541164873582291
कुल जमा राशि    8,50,000/-6,80,000/-5,10,000/-3,40,000/-1,70,000/-

अटल पेंशन योजना से पेंशन कैसे प्राप्त करें

  • अटल पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए लाभार्थी की आयु 60 वर्ष होनी चाहिए। 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन मिलने लगती है।
  • लाभार्थी की मृत्यु होने पर पेंशन की राशि उनके जीवन साथी या फिर नमिती को प्राप्त होती है। 
  • यदि कोई 60 वर्ष की आयु होने से पूर्व ही अटल पेंशन योजना के खाते का पैसा निकलना चाहता है, तो इसके लिए बैंक में जाकर निकाल सकता है लेकिन समय से पूर्व पैसे निकालने का प्रावधान नही है।

FAQ’s

अटल पेंशन योजना कब शुरू की गई ?

1 जून 2015

अटल पेंशन योजना किसकी योजना है?

केंन्द्र सरकार की

अटल पेंशन योजना का लाभ किसे मिलता है?

18 से 40 वर्ष वाले सभी नागरिकों को

अटल पेंशन योजना का लाभ कितने साल की उम्र से मिलेगी?

60 वर्ष से

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी