FeaturedHealth

Black Water क्या है? जो है सेलिब्रिटीज की पहली पसंद

Black Water : पानी हम सबकी जरूरत है। बात पीने की हो या किसी अन्य काम की पानी के बिना तो जीवन सम्भव नहीं है। लेकिन बड़ते प्रदूषण को देखते हुए अब साफ़ पानी तो बहुत ही जरूरी हो गया। लेकिन साफ़ पानी मिलना आज कल थोड़ा मुस्किल हो चुका है। लेकिन आज कल मार्केट में एक नई तरीके का पानी आया है जिसे लोग ब्लैक वाटर के नाम से जानते हैं। लेकिन यह अभी सिर्फ बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और स्पोर्ट्स पर्सन्स के पास देखा जाता है।

Black Water

अक्सर ही जिम से निकलते हुए सेलिब्रिटीज जैसे अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, मलाइका अरोरा, गौरी खान, उर्वशी रौतेला और मनीष मल्होत्रा के हाथों में एक बोतल देखी जाती है जो है ब्लाक वाटर की। आज हम आपको ब्लैक वाटर से जुड़ी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे। जानिये Black Water क्या है? जो है सेलिब्रिटीज की पहली पसंद…

Black Water क्या है? – What is Black Water

ब्लैक वाटर (Black Water) को आम तौर पर अभी स्पोर्ट्स ड्रिंक या एनर्जी ड्रिंक की तरह देखा जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है ब्लैक वाटर एल्कलाइन वाटर है इसका पी.एच लेवल आम पानी के पी.एच लेवल से अधिक होता है। नार्मल पानी का पी.एच लेवल जहाँ 7 होता है वहीं ब्लैक वाटर का 8 या 9 होता है।

रिपोर्ट्स ऐसा बताती हैं कि ब्लैक वाटर में कई अलग तरह के मिनरल्स और नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो हमारी सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं। ऐसा भी माना जाता है कि ब्लैक वाटर हमारे पेट के एसिडिटी लेवल को भी मेंटेन करने में हेल्प करता है। लोगों को यह भी जानने की उत्सुकता रहती है कि क्या ब्लैक वाटर का कलर ब्लैक है दरअसल ब्लैक वाटर में फलविक एसिड मौजूद होता है जिसकी वजह से इसका कलर ब्लैक होता है।

ब्लैक वाटर में मैग्नीशियम, सोडियम, कैल्शियम और पोटैशियम पाया जाता है जिसकी वजह से यह पेट और स्किन सम्बन्धी समस्या वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। कहा तो यह भी जाता है कि ब्लैक वाटर डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है।

कैसे बनता है ब्लैक वाटर? – How Black Water is made

ब्लैक वाटर (Black Water) दो तरह से बनता है। एक तो प्राकृतिक रूप से और दूसरा कृत्रिम (मशीनों द्वारा)

  1. प्राकृतिक ब्लैक वाटर – प्राकृतिक ब्लैक वाटर पानी के चट्टानों से होकर झरनों में बहने से बनता है यह पानी चट्टानों से झरनों में पहुंचने तक अपने आप में बहुत से खनिजों को शामिल कर लेता है। जिसकी वजह से इसका पी.एच लेवल बढ़ जाता है और यह पानी ब्लैक वाटर कहा जाता है।
  2. कृत्रिम ब्लैक वाटर – कृत्रिम शब्द आपको यह बताता है कि जिसका निर्माण मशीनों के माध्यम से किया गया हो। जो ब्लैक वाटर आप सेलिब्रिटीज के हाथों में देखते हैं वो कृत्रिम ब्लैक वाटर है ये कैमिकल प्रोसेस से बनाया जाता है और इस प्रोसेस को ELECTROLYSIS कहा जाता है। सामान्य पानी के पी.एच लेवल को बढाने के लिए Ionizer नाम के एक उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है। जो बिजली से चलने वाला यंत्र है। Also Read – बादाम खाने के फायदे और नुकसान | Almond Benefits and Side Effects In Hindi 

ब्लैक वाटर के फायदे – Benefits of Black Water

ब्लैक वाटर का इस्तेमाल ज्यादातर सेलिब्रिटीज, स्पोर्ट्स पर्सन्स और फिटनेस फ्रीक्स द्वारा किया जाता है। इससे तो यही साबित होता है कि इस पानी में कुछ तो खास बात है कि इसका इस्तेमाल वो लोग कर रहे हैं जो लग्जरी लाइफ जीते हैं और यह पानी आम पानी से महंगा भी है तो आइये जानते हैं ब्लैक वाटर के फायदे :- Also Read – Khajoor in Winters : जाने सर्दी में खजूर खाने के फायदे, इन बीमारियों से बचाएगा खजूर 

Black Water
  • ब्लैक वाटर बॉडी में कोलेस्ट्राल की मात्रा को कम करता है।
  • कम्पनियां यह भी दावा करती हैं कि ब्लैक वाटर हाई ब्लडप्रेशर और डायबिटीज के लेवल को कम करता है।
  • ब्लैक वाटर हमारे शरीर की हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत बनाये रखने में मदद करता है।
  • ब्लैक वाटर पीने से एसिडिटी सम्बन्धी समस्याओं से हमे छुटकारा मिलता है।
  • ब्लैक वाटर बॉडी टॉक्सिन को बाहर करता है।
  • ब्लैक वाटर लेने वालों का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।
  • ब्लैक वाटर शरीर का वजन घटाने में सहायता करता है।
  • इससे त्वचा पर ग्लो आता है क्योंकि इसमें एंटी-एजिंग गुण मौजूद होते हैं।
  • इससे कैंसर का भी खतरा कम हो जाता है।

ब्लैक वाटर की कीमत क्या है ? – Price of Black Water

अगर बात ब्लैक वाटर (Black Water) की कीमत की हो तो यह बहुत ज्यादा महँगा नहीं हैं। इंडिया में सबसे ज्यादा मांग एवोकस कम्पनी के ब्लैक वाटर की है। जिसकी आधा लीटर की बोतल की कीमत 100 रूपये है और 1 लीटर की बोतल आपको 200 रूपये में मिल जाएगी कीमत के हिसाब से यह आम लोगों के लिए तो महंगा है लेकिन सेलिब्रिटीज और लग्जरी लाइफ जीने वालों के लिए काफी सस्ता है। Also Read – Munakka Benefits & Side Effects in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे और नुकसान

इसके अलावा भी कई ब्रांड्स का ब्लैक वाटर इण्डिया में बनता है लेकिन एवोकस आपको सबसे ज्यादा दिखाई देगा और जो बोतल आप अक्सर सेलिब्रिटीज के हाथ में देखते हैं वो एवोकस की ही होती है। इस एक बोतल ब्लैक वाटर में 32 MG कैल्शियम, 21 MG मैग्नीशियम और 8 ग्राम की मात्रा में सोडियम भी मौजूद होता है।

कैसा होता है ब्लैक वाटर का स्वाद – Black Water Taste

अब अगर बात पीने की है तो स्वाद तो हर कोई जानना चाहता है तो ब्लैक वाटर का टेस्ट अलग नहीं होता वह बिलकुल नार्मल पानी जैसा होता है। लेकिन पी.एच लेवल बढ़ा होने के करण और फलविक एसिड मौजूद होने के करण इसका रंग काला होता है।

इसका इस्तेमाल अब तक तो सेलिब्रिटीज को करते देखा गया। यह बोतल अक्सर आपको बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेसेज और स्पोर्ट्स पर्सन्स के हाथ में दिखती होगी। दरअसल इसका इस्तेमाल जिम के दौरान एनर्जी ड्रिंक या फिटनेस ड्रिंक के तौर पर भी किया जाता है।

FAQ’s

ब्लैक वाटर क्या है ?

ब्लैक वाटर एल्कलाइन वाटर है।

ब्लैक वाटर की कीमत कितनी है ?

500ml की कीमत 100 रूपये

ब्लैक वाटर बनाने वाली कंपनी का नाम क्या है?

एवोकस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी