HealthFeatured

Dengue : जानलेवा डेंगू वायरस, जानिए लक्षण और बचाव

Dengue : मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू से आज कल लोग बड़ी संख्या में संक्रमित हो रहे हैं। यह बीमारी पूरे देश में फैली हुई है। इस बीमारी के फैलने का प्रमुख कारण एडीस एजिप्टी नाम की प्रजाति का मच्छर है। इस बीमारी की चपेट में देश के सामान्य लोगों से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज तक हैं। यह बीमारी मच्छरों के काटने से फैलती है।

Dengue

जब कोई भी मच्छर किसी ऐसे व्यक्ति को कटता है जो पहले से डेंगू से संक्रमित है और फिर वही मच्छर एक बार फिर किसी अन्य व्यक्ति को काट लेता है तो दूसरा व्यक्ति भी इस बीमारी की चपेट में आ जाता है। हर साल पूरे देश में डेंगू से बहुत से लोगों की मौत भी होती है। आइये जानते हैं डेंगू वायरस से फैलने वाली जानलेवा बीमारी, जानिए लक्षण और बचाव (Dengue)…

क्या है डेंगू बुखार ? – What is Dengue

डेंगू (Dengue) की बीमारी वायरस के द्वारा फैलती है। इस वायरस को फैलाने का काम मच्छर करते हैं। डेंगू बीमारी के तेजी से फैलने का प्रमुख कारण मच्छर ही होते हैं। डेंगू को हड्डीतोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति की हड्डियों में दर्द बहुत ज्यादा होता है। इस बीमारी से बचाव के लिए सावधानी रखना बहुत ज्यादा जरूरी है और अगर इसके लक्षण किसी व्यक्ति में दिखते हैं। तो जल्द से जल्द डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। Also Read – ये 5 फूड डायबिटीज को करते हैं कंट्रोल, आज से करें सेवन

डेंगू वायरस के प्रकार – Types of Dengue Virus

डेंगू (Dengue) का संक्रमण चार प्रकार के वायरस से होता है। कहा जाता है कि डेंगू का वायरस उन चार वायरस में से किसी एक वायरस के कारण फैलता है। जब कोई भी व्यक्ति डेंगू से एक बार संक्रमित होता है तो उस व्यक्ति के ठीक होने के बाद उसके शरीर में इस बीमारी से लड़ने के लिए विशेष एंटीबॉडी बनती हैं। जो कि शरीर में इस बीमारी से लड़ने की क्षमता उत्पन्न करते हैं। लेकिन डेंगू के अन्य तीन प्रकार के वायरस से डेंगू फैलने का खतरा तब भी बना रहता है।

Dengue

डेंगू बुखार के लक्षण – Symptoms of Dengue

किसी भी व्यक्ति में डेंगू (Dengue) के संक्रमण का समय 3 दिनों से लेकर 14 दिनों तक का होता है। ज्यादातर लोगों में 4 दिन से 7 दिनों तक इसके लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं। जब कोई भी व्यक्ति डेंगू के वायरस से संक्रमित होता है तो उसके 1 घंटे के अन्दर ही उस व्यक्ति के शरीर के जोड़ों में दर्द होना शुरू हो जाता है। डेंगू में व्यक्ति को बहुत तेज बुखार आता है। यह बुखार 104 डिग्री भी हो सकता है। Also Read – Omicron : ओमिक्रोन का नया वेरिएंट, लक्षण और बचाव

इसके अलावा डेंगू से संक्रमित व्यक्ति का ब्लड प्रेशर तेजी से गिरने लगता है। इसके साथ-साथ संक्रमित व्यक्ति की ह्रदयगति भी कम होने लगती है। इसके अलावा डेंगू से संक्रमित व्यक्ति में आँखों का लाल होना और दर्द होना, चेहरे और शरीर पर लाल रंग के दाने निकलना, भूख न लगना, सिरदर्द, ठंढ लगकर बुखार आना आदि प्रमुख लक्षण होते हैं।

डेंगू से बचाव – Prevention From Dengue

डेंगू बीमारी को ना फैलने देना ही इसका सबसे बड़ा इलाज है। यह बीमारी बहुत तेजी से फैलती है और मच्छरों के द्वारा फैलती है। इसलिए अपने घर के आस-पास पानी न जमा होने दें। अपने घर में सोने के समय मच्छरदानी का उपयोग जरुर करें। अपने घर के कूलर गमलों में गंदा पानी ना जमा होने दें। रात में वा दिन के समय भी अपने शरीर को ढककर रखें। Also Read – मंकीपॉक्‍स क्‍या है? जानिए लक्षण और इसके बारे में पूरी जानकारी

Dengue

डेंगू के मच्छर दिन में भी काटते हैं इसलिए दिन के समय भी अपने घरों में मच्छर मारने की दवाओं का इस्तेमाल करें। डेंगू के मच्छर शरीर में घुटनों के नीचे ज्यादा काटते हैं इसलिए पूरे कपड़े पहनें। बच्चों को बाहर घुमाने ले जाएँ या पार्क ले जाएँ तो पूरे कपड़े पहनाकर ले जाएँ। इसके अलावा अगर कहीं आस-पास में पानी भरा है तो उसे सुखा दें और यदि न हो पाए तो मिट्टी का तेल या पेट्रोल छिड़क दें।

डेंगू का इलाज – Treatment of Dengue

अगर कोई व्यक्ति डेंगू से संक्रमित होता है तो उसे जल्द से जल्द किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इसके साथ-साथ अपने खून की जाँच भी करवा लेनी चाहिए तथा जितना हो सके रेस्ट करना चाहिए। प्लेटलेट्स की जाँच करवानी चाहिए और डॉक्टर को इसकी जानकारी देते रहें। इसके साथ ही अपने शरीर में पानी की कमी न होने दें तरल पदार्थ ज्यादा मात्रा में लें।

इसके अलावा हरी सब्जियां और फल अपनी खुराक में शामिल करें, जिसमे मुख्य रूप से गिलोय, पपीता, अनार, चुकंदर, हरी सब्जियां आदि। इसके बाद भी यदि आपको लगता है कि समस्या ज्यादा बढ़ रही है तो अस्पताल जाकर डॉक्टर की सलाह लें। डेंगू का कोई भी सटीक इलाज अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन डॉक्टर की सलाह और दवाओं के माध्यम से इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है।

FAQ’s

डेंगू कैसे फैलता है?

मच्छर से

डेंगू से कैसे बचा जा सकता है?

डेंगू से बचाव ही इसका सबसे बड़ा इलाज है।

डेंगू वायरस किस मच्छर के काटने से फैलता है?

एडीस एजिप्टी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी