Dr Ambedkar Foundation Inter Caste Marriage Scheme In Hindi : साल 2013 में तत्कालीन सरकार ने अंतर्जातीय सादियों को बढ़ावा देने के लिए एक योजना की शुरुआत की, जिसका नाम रखा डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन अंतरजातीय विवाह योजना। सरकार देश में जातियों के बीच के भेदभाव को मिटाने के लिए यह योजना लेकर आई। हमारा देश भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस देश में तमाम जातियों और धर्मों के लोग रहते हैं। ऐसे में लोगों के बीच जातियों को लेकर चल रहे भेदभाव को दूर करना और लोगों को एकरसता में बाँधने और अंतर्जातीय विवाहों को बढ़ावा देने के लिए इस योजना की शुरुआत की।

सरकार ने इस योजना में शामिल होने वाले लोगों को 2.5 लाख रूपये की सहायता राशि देने की योजना प्रस्तुत की। यदि बात अंतर्जातीय विवाह की हो तो इसे आसान भाषा में ऐसे समझा जा सकता है कि जो लोग अपने से किसी पिछड़ी जाति के लडके या लडकी से शादी करते हैं वे अंतर्जातीय विवाह के दायरे में आते हैं। सरकार ऐसे विवाहों को प्रोत्साहन देना चाहती है जिस कारण से इस योजना की शुरुआत हुई। शादी करने के लिए केंद्र सरकार देगी 2.5 लाख रूपये, जानिए कैसे ले सकते हैं इस योजना का लाभ (Dr. Ambedkar Foundation Inter Caste Marriage Scheme In Hindi)…
Inter Caste Marriage Scheme – आवेदन करने के तरीके
- इस योजना में आवेदन करने का पहला तरीका यह है कि जो लोग अंतर्जातीय विवाह कर रहे हैं और इस योजना के दायरे में आते हैं वे अपने क्षेत्र के वर्तमान विधायक या सांसद के पास जाकर उन्हें इसकी जानकारी देकर इस योजना का लाभ पाने की इच्छा रख सकते है। ऐसे इस आवेदन को वे सीधा डॉ अंबेडकर फाउंडेशन को भेज देंगे और पात्र होने पर आपको इसका लाभ मिलेगा।
- इस योजना में आवेदन करने का दूसरा तरीका यह है कि अंतर्जातीय विवाह करने वाले दंपत्ति आवेदन फॉर्म को भरकर जिला प्रसाशन या राज्य सरकार को दे सकते हैं। जिससे उन्हें इस योजना का लाभ मिल सकता है। आवेदन मिलने के बाद जिला प्रशासन या राज्य सरकार इस फॉर्म को डॉ. आंबेडकर फाउंडेशन को भेज देंगे और पात्र दंपत्ति को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
Dr Ambedkar Foundation Inter Caste Marriage Scheme In Hindi किसे मिल सकता है योजना का लाभ
इस योजना का लाभ पाने के लिए लड़का लडकी की जाति अलग होनी चाहिए। यदि कोई लड़का सामान्य जाति का है और वह किसी दलित समाज की लडकी से शादी करता है तो उसे इस योजना का लाभ मिल सकता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 के तहत यह शादी रजिस्टर्ड होनी चाहिए।

इसके लिए शर्त यह है कि शादी पहली होनी चाहिए। यदि कोई व्यक्ति दूसरी शादी करता है तो उसे इस योजना का लाभ नही मिलेगा। इस योजना में एक और बात यह है कि अगर आपको इस शादी के लिए कोई सहायता राशि मिल चुकी है तो 2.5 लाख में से उतनी राशि कम भी कर दी जाएगी। Also Read – Atal Pension Yojana 2022 | अटल पेंशन योजना
Dr Ambedkar Foundation Inter Caste Marriage Scheme In Hindi ऐसे करें आवेदन
- इस योजना में सबसे पहले जो भी नवविवाहित जोड़ा है उसमे से जिसकी जाति दलित या अनुसूचित है उसका जाति प्रमाण पत्र लगाना होगा।
- आवेदन पत्र के साथ शादी का सर्टिफिकेट लगाना होगा।
- दंपत्ति को कानूनन विवाहित होने का हलफनामा या प्रमाण देना होगा।
- पहली शादी है ऐसा साबित करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स भी लगाने होंगे।
- इसके साथ विवाहित जोड़े को अपने आय प्रमाण पत्र भी देने होंगे।
- इसके साथ नवदंपत्ति को जॉइंट बैंक अकाउंट की डिटेल्स भी देनी होंगी ताकि उसमें पैसा आ सके।
इसके बाद यदि नवविवाहित जोड़े का आवेदन फॉर्म सही पाया जाता है तो उसके खाते में 1.5 लाख रुपया तुरंत आ जायेंगे जिसे आप कभी भी निकाल सकते हैं इसके अलावा 1 लाख रूपये की FD भविष्य के लिए कर दी जाएगी। Also Read – Customer Service Point | बैंक मित्र बनकर या ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर कैसे कमायें पैसे
Dr Ambedkar Foundation Inter Caste Marriage Scheme In Hindi कब हुई योजना की शुरुआत
साल 2013 में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई। उस समय डॉ. मनमोहन सिंह देश के प्रधानमन्त्री थे। योजना का नाम डॉ. आंबेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन थ्रू इंटरकास्ट मैरेज (Dr Ambedkar Foundation Inter Caste Marriage Scheme In Hindi) रखा गया था। यह योजना तबसे लेकर अब तक लगातार चली आ रही है। अंतर्जातीय विवाह करने वालों को इस योजना का लाभ मिलता है।