Jobs

IB Bharti 2022 : इन पदों पर नौकरी के लिए जल्द करें आवेदन, लाखों में सैलरी

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB Bharti 2022) में नौकरी करने के लिए इच्छुक उम्मीद्वारों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। इसके लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 766 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

IB Bharti 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त (नोटिफिकेशन प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के भीतर) है। नोटिफिकेशन 23 जून को जारी किया गया था। यानी उम्मीदवारों के पास अभी समय है। यह भर्ती डेपुटेशन के आधार पर की जाएगी।

महत्वपूर्ण तिथियाँ- IB Bharti 2022

नोटिफिकेशन प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों के अन्दर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

कुल पद -766

  • असिस्टेंट  सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-I/ एग्जीक्यूटिव (ग्रुप-B) के लिए – 70 पद
  • असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर-II / एग्जीक्यूटिव के लिए- 350 पद
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-I/ एग्जीक्यूटिव के लिए- 50 पद
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-II / एग्जीक्यूटिव के लिए -100 पद
  • सिक्योरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव के लिए-100 पद
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-I ( मोटर ट्रांसपोर्ट) के लिए – 20 पद
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2 (मोटर ट्रांसपोर्ट) के लिए- 35 पद
  • सिक्योरिटी असिस्टेंट (मोटर ट्रांसपोर्ट) के लिए- 20 पद
  • हलवाई कम कुक के लिए- 09 पद
  • केयरटेकर के लिए- 05 पद
  • जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर-II/ टेक् के लिए- 07 पद

शैक्षिक योग्यता

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर- I / एग्जीक्यूटिव – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही सुरक्षा या खुफिया कार्य में दो साल का अनुभव होना चाहिए ।

ये भी पढ़ें- Indian Navy Agniveer Bharti 2022 : 10वीं पास जल्द करें आवेदन

फीस

भर्ती के लिए (IB Bharti 2022) जनरल, OBC और EWS उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। साथ ही SC, ST के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं लगेगी।

कैसे करें आवेदन?

इन पदों (IB Recruitment 2022 Apply Online) पर योग्य उम्मीदवार आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ निम्न पते पर आवेदन भेज सकते हैं -असिस्टेंट डायरेक्टर/जी- 3, इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय, 35 एस पी मार्ग, बापू धाम, नई दिल्ली-110021।

क्या होगी वेतन?

असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर -I/एग्जीक्यूटिव (ग्रुप बी) को सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 47,600 रुपये महीना से लेकर 1,51,100 रुपये महीना तक वेतन उपलब्ध कराएगी। असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर -II/एग्जीक्यूटिव को 44,900 रुपये महीना से लेकर 1,42,400 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी।

IB Recruitment 2022 Official Website

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी