Impact Player Rule in Hindi : क्रिकेट के फैन्स पूरी दुनिया में मौजूद हैं किसी भी तरह का मैच हो या किसी भी देश के साथ मुकाबला हो क्रिकेट फैन्स हमेसा उसे एन्जॉय करने को तैयार रहते हैं, लेकिन इस गेम में भी समय-समय पर बदलाव किये जाते रहते हैं जो फैन्स के इंजॉयमेंट को और चटपटा बना देते हैं। आज हम ऐसे ही एक नये नियम की बात करेंगे। आईपीएल 2023 की तैयारी जोरों पर चल रही है।

इस बीच भारत में क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने क्रिकेट में इम्पैक्ट प्लेयर रूल (Impact Player Rule in Hindi) की शरुआत करने का फैसला किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम की वजह से आईपीएल के मुकाबले और अधिक रोमांचक हो सकते हैं। बता दें कि बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी में इम्पैक्ट प्लेयर रुल लागू किया था और सफल भी हुए थे। आइये जानते हैं IPL 2023 से पहले लागू हुआ इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule in Hindi)…
क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम – Substitute impact player rule
इम्पैक्ट प्लेयर नियम को substitute प्लयेर भी कहा जाता है और इस नियम के मुताबिक आईपीएल मैच में भाग लेने वाली दोनों ही टीमों के द्वारा मैच में पहली बॉल खेले जाने से पहले ही प्लेइंग इलेवन के अलावा दोनों टीमों को चार-चार substitute प्लेयर्स का नाम भी घोषित करना होगा। नियम के मुताबिक दोनों ही टीमों की तरफ से इन्ही में से किसी एक को 14वें ओवर से पहले इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बुलाया जा सकेगा।
जो भी sbstitute प्लेयर टीम में लिया जायेगा वो बाकि के अन्य बल्लेबाजों की तरह खेल सकेंगे और बालिंग भी कर सकेंगे। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के मैच में आने के बाद जो भी खिलाड़ी आउट होकर बाहर जायेगा उसका इस्तेमाल दोबारा मैच के दौरान नही किया जा सकेगा। इसके अलावा ओवर ख़त्म होने, प्लेयर के घायल होने या विकेट गिरने जैसी घटनाएँ यदि होती हैं तो इम्पैक्ट प्लेयर को बुलाया जा सकता है। Also Read – KL Rahul Biography in Hindi | के एल राहुल का जीवन परिचय
मैच छोटा होने पर क्या होगा नियम
जब भी मैच छोटा होने की स्थिति होगी ऐसे में इम्पैक्ट प्लेयर का रुल थोडा कठिन साबित होगा। अगर मैच छोटा होकर 10-10 ओवर का हो जाता है तो इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नही किया जायेगा। लेकिन अगर मुकाबले में 10 ओवर से अधिक का मैच होता है तो इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया जा सकेगा। Also Read – Virat Kohli Biography in Hindi | विराट कोहली का जीवन परिचय
अगर मैच 18-18 ओवर का होता है तो मैच के 13वें ओवर के खत्म होने से पहले इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल किया जा सकेगा और अगर कभी ऐसा होता है एक टीम इम्पैक्ट प्लेयर के साथ खेल चुकी है और दूसरी टीम के ओवर में कटौती की गई तो ऐसी हालत में दूसरी टीम को भी इम्पैक्ट प्लेयर की अनुमति होगी। Also Read – IPL Auction 2023 : आईपीएल-16 में इन खिलाड़ियों की खुल सकती है किस्मत
23 दिसम्बर को होना है आईपीएल ऑक्शन – IPL 2023 Impact Player rule in hindi
आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन की तैयारियां भी हो रही हैं। आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसम्बर को कोच्चि में आयोजित किया जाना है। इसमें 991 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें से भारतीय खिलाडियों की संख्या 714 है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि कुल 14 देशों के खिलाडियों ने ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराया है। इन खिलाडियों में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और 20 एसोसिएट खिलाड़ी हैं। कुल 277 विदेशी खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं जिनमे से 57 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और 52 साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हैं। कहा यह जा रहा है कि आक्शन में 87 खिलाडियों की बोली लग सकती है और इनमे से 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे।