TechnologyGadgets

Instagram Video Downloader Tool : जानिए वीडियो और स्टेटस डाउनलोड करने के टॉप 5 टूल्स

Instagram Video Downloader Tool : कुछ समय से सोशल मीडिया का उपयोग तेजी से बढ़ा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सब मोबाईल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से इतने ज्यादा कनेक्ट हो चुके हैं कि अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर ही बिता देते हैं। अब ऐसे में बहुत से सोशल मीडिया एप्स हैं जिनका इस्तेमाल किया जा रहा है। जिनमे से गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विट्टर और इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल ज्यादातर हो रहा है। लोग वीडियो देखने से लेकर बनाने तक सबके लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Instagram Video Downloder Tool

अब ऐसे में वीडियो रील्स और स्टेटस को देखने के बाद लोग उन्हें डाउनलोड (Instagram Video Downloader Tool) भी करना चाहते हैं जो कि आसानी से सम्भव नहीं हो पाता है क्योंकि उसके लिए सही टूल्स सोशल मीडिया एप्स में अवेलेबल नही हैं। लेकिन आज आपकी ये प्रॉब्लम साल्व हो जाएगी क्योंकि हम आज आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बतायेंगे जिससे आप इन्स्टाग्राम पर उपलब्ध रील्स, वीडियो और स्टेटस को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। जानिए वीडियो और स्टेटस डाउनलोड करने के टॉप 5 टूल्स (Instagram Video Downloader Tool)…

SSS Gram

इन्स्टाग्राम एप की वीडियो को डाउनलोड करने, वीडियो पोस्ट करने, रील्स वीडियो को डाउनलोड करने और स्टेटस आदि को डाउनलोड करने के लिए गूगल पर आपको SSS Gram ऑनलाइन वीडियो डाउनलोडर वेबसाइट मिल जाएगी। इससे आप आसानी से कोई भी वीडियो, फोटो या रील बिना किसी पेमेंट या सब्सक्रिप्शन के डाउनलोड कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप आसानी से किसी भी अकाउंट से फोटो, वीडियो, रील्स आदि डाउनलोड कर सकेंगे और इसके लिए आपको किसी तरह का ऐड भी नही देखना होगा। Also Read : Twitter Blue Tick के लिए देने होंगे 650 रुपए? होने वाले हैं बड़े बदलाव

Snap Tube

स्नेपट्यूब एक एंड्राइड अप्लीकेशन है। इसका इस्तेमाल बड़े स्तर पर किया जा रहा है। दुनिया भर में लाखों यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके द्वारा आप हाई क्वालिटी वीडियो और रील्स डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा की बताया जा चुका है कि यह एक एंड्राइड एप है इसलिए यह किसी अन्य तरह की डिवाइस पर काम नही करेगा।

i Gram

आइग्राम का उपयोग भी इन्स्टाग्राम वीडियो और रील्स को डाउनलोड (Instagram Video Downloader Tool) करने के लिए किया जाता है। यह एप वीडियो और रील्स को ऑफलाइन सेव करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। इसके द्वारा आप फोटोज को भी डाउनलोड कर सकेंगे। लेकिन इसमें आपको कई एड्स भी देखने होंगे जिससे आपको समस्या भी हो सकती है।

Save Instagram

सेव इन्स्टाग्राम एक वेबसाइट है। इसे आप गूगल के माध्यम से उपयोग कर सकते हैं। यह बाकि सबसे कुछ मायनों में अलग भी है इसके द्वारा आप इन्स्टाग्राम हाईलाइट्स सहित वीडियो और रील्स को हाई क्वालिटी में डाउनलोड (Instagram Video Downloader Tool) कर सकेंगे।

Save From Net

यह एक ऐसा ऑनलाइन अप्लिकेशन है जिससे आप इन्स्टाग्राम के अलावा यूट्यूब और साथ ही कई अन्य एप्स के वीडियो भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल गूगल या अन्य किसी सर्च इंजन से आसानी से किया जा सकता है।      

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी