International

जो बाइडेन सभी डोज के बाद भी कोरोना पॉजिटिव, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

कोरोना महामारी का दौर समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड -19 पॉजिटिव (Joe Biden Corona Positive) पाए गए हैं। इस बात की जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से दी गई है।

Joe Biden Corona Positive

व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा, ‘आज सुबह राष्ट्रपति जो बाइडेन कोरोना संक्रमित (Joe Biden Corona Positive) पाए गए। वह पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं और उन्हें 2 बार बूस्टर डोज भी लग चुके हैं। राष्ट्रपति में बेहद हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं, और उन्होंने Paxlovid लेना शुरू कर दिया है। वह व्हाइट हाउस में आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान और वहीं से अपना सारा कामकाज देखेगें। वह आज सुबह फोन के जरिए व्हाइट हाउस स्टाफ के सदस्यों के संपर्क में थे और जूम के जरिए मीटिंग्स में शामिल होंगे।’

Also Read- श्रीलंका के नए राष्ट्रपति ने अंधेरे में ली शपथ, अब CID करेगी जांच

संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं ये लोग

बता दें कि बाइडेन से पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे। ज्यादा उम्र होने के कारण, बाइडेन को संक्रमण (Joe Biden Corona Positive) के अधिक चपेट में आने का खतरा बढ़ गया है। बाइडेन को जनवरी 2021 में फाइजर/बायोएनटेक की कोविड -19 वैक्सीन की पहली दो खुराक लगी थी, सितंबर में उनको पहला बूस्टर शॉट और 30 मार्च को दूसरा बूस्टर लगाया गया था।

साइकिल से गिरने की आई थी खबर

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन साइकिल से उतरने की कोशिश करते हुए गिर पड़े थे। हालांकि बाद में उनका कहना था कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। घटना के तुरंत बाद अमेरिका सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने राष्ट्रपति को उठने में मदद की। जिसके बाद बाइडेन ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ठीक हूं, बस मेरा पैर फंस गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी