FeaturedJobs

KVS Recruitment 2022 :  केन्द्रीय विद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 6990 पदों पर निकली वैकेंसी

KVS Recruitment 2022 : शिक्षक के पदों पर नौकरी के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। केन्द्रीय विद्यालय संघठन की ओर से टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं तो केन्द्रीय विद्यालय संघठन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

KVS Recruitment 2022

इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 05 दिसम्बर 2022 से प्रारम्भ की गई है। केवीएस ने इन भर्तियों में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ग्रेजुएट टीचर, सहित प्राइमरी टीचर और असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए 6,990 वैकेंसी निकाली हैं।

KVS Recruitment 2022 आवेदन की तिथि

केन्द्रीय विद्यालय संगठन में टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से लिए जायेंगे। इन पदों पर आवेदन 05 दिसम्बर 2022 से प्रारम्भ होंगे। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर 2022 रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर 26 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं।

KVS Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स

पदों के नामपदों की संख्या
पीजीटी1,409 पद
टीजीटी3,176 पद
लाईब्रेरियन355 पद
प्राथमिक शिक्षक303 पद
प्रिंसिपल239 पद
वाइस प्रिंसिपल203 पद
सहायक आयुक्त52 पद
वित्त अधिकारी6 पद
सहायक अभियंता2 पद
सहायक अनुभाग अधिकारी156 पद
हिंदी अनुवादक11 पद
वरिष्ठ सचिवालय सहायक322 पद
जूनियर सचिवालय सहायक702 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड II54 पद
कुल पद6,990 पद

KVS Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता

केन्द्रीय विद्यालय 2022 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए संगठन ने पदों के हिसाब से अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की हैं। टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास इंटर, ग्रेजुएशन, बीएड, डिप्लोमा, लाइब्रेरी साइंस, एमकॉम, बीकॉम सहित अलग-अलग विषयों में डिग्री मांगी है। शैक्षिक योग्यता की विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए केवीएस की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पड़ें। Also Read – SSC GD Constable 2022: SSC GD कांस्टेबल की 45000 से ज्यादा वैकेंसी, करीब 20 हजार से अधिक पद बढ़े

KVS Recruitment 2022 आयु सीमा

केन्द्रीय विद्यालय संगठन 2022 के पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा पदों के हिसाब से अलग-अलग रखी गई है। पदों पर आवेदन की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है। पोस्ट ग्रेजुएट पदों पर आवेदन करने की लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही ग्रेजुएट टीचर और लाइब्रेरियन के पद पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है। पीआरटी के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। Also Read – Pilot Jobs in India : पायलेट बनने का सुनहरा मौका, आने वाली हैं भर्तियाँ

KVS Recruitment 2022 आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन के लिए संगठन ने आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, ओबीसी और इडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 1000 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। अबकी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, पीडब्ल्यूडी तथा एक्स सर्विस मैन के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखी गई है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई या क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। Also Read – UKPSC Jail Warders Bharti 2022 : 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका, सैलरी 69100 रूपये तक

KVS Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन –

  • केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा निकाले गये पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी kvsangathan.nic.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के रजिस्ट्रेशन का लिंक मिल जायेगा।
  • लिंक पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स भरें और आवेदन को पूरा करें।
  • आवेदन के लिए मांगे गये सभी डाक्यूमेंट्स को उपलोड करें।
  • इसके बाद अपने आवेदन फॉर्म को सब्मिट कर दें और फीस जमा कर दें और इसके बाद अपने फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए रख लें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी