JobsFeaturedNational

Pilot Jobs in India : पायलेट बनने का सुनहरा मौका, आने वाली हैं भर्तियाँ

Pilot Jobs in India : अगर आपका सपना पायलट बनकर आसमान में ऊँची उड़ान भरने का है तो यह खबर आपके लिए है। जल्द ही आपको पायलट बनने का मौका मिलने वाला है। भारत में एविएशन सेक्टर में तेजी से विकास हो रहा है। नए और आधुनिक एयरपोर्ट्स बनकर तैयार हो रहे हैं। इसलिए आने वाले 5 सालों में भारत को करीब 1000 पायलट की आवश्यकता होगी।

Pilot Jobs in India

इसलिए आपके पास अभी समय है पायलट की ट्रेनिंग लेकर अपने उड़ने के सपने को साकार करने का। हालाकि देश में पायलट के प्रशिक्षण केंद्र अधिक नहीं हैं इसलिए लोगों को बाहर के देशों में जाकर पायलट की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। लेकिन भारत में पायलट की तनख्वाह काफी अच्छी है। इसलिए अपने सपनों को पूरा करने की तैयारी करना शुरू कर दीजिये।पायलेट बनने का सुनहरा मौका, आने वाली हैं भर्तियाँ (Pilot Jobs in India)…

भारत में बढ़ने वाली है पायलटों की मांग – Pilot Jobs in India

भारत में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने साल 2019 में कुल 744 (सीपीएल) पायलट लाइसेंस जारी किये थे जो साल 2020 में कम होकर मात्र 578 की रह गये। इसके बाद साल 2021 में इसकी संख्या एक बार फिर बढ़ी और वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस 862 हो गये। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक पायलटों (Pilot Jobs in India) की मांग आने वाले समय में तेजी से बढ़ने वाली है।

एक वरिष्ठ पायलट का कहना था कि हर साल करीब 200 रिटायरमेंट्स की उम्मीद होती है लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है क्योंकि नई भर्तियों की व्यवस्था में समय लगता है। कहा जाता है कि बड़ी संख्या में पायलट अपना प्रशिक्षण विदेशों में प्राप्त करते हैं जिसके बाद उन्हें सीपीएल जारी करने में दिन-रात तथा क्रॉस कंट्री समेत करीब 20 घंटे उड़ान टेस्ट के तौर पर करनी पड़ती है उसके बाद सीपीएल मिल पाता है।

भारत मे पायलटों की सैलरी – Pilot Salary in India

भारत में पायलटों की सैलरी की बात अगर की जाये तो वह काफी अच्छी है। एक पायलट को करीब 2 लाख रूपये महीने तनख्वाह मिलना शुरू होता है। इसके अलावा करीब 2.5 लाख तक सैलरी प्रतिमाह पायलटों को मिलती है। हालाँकि विदेशों मे यह भारत से ज्यादा है। Also Read –UPSC Recruitment 2022 : यूपीएससी के लेक्चरर सहित अन्य पदों पर निकली बम्पर वैकेन्सी, ऐसे करें आवेदन

एयर इंडिया में विदेशी पायलटों की भर्ती की योजना – AirIndia Pilot Vacancy

कुछ समय पहले एयर इंडिया ने एक प्लेसमेंट कम्पनी के द्वारा बोईंग 777 पर अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए विदेश से प्रशिक्षण प्राप्त पायलटों की नियुक्ति की योजना बनाई। एयर इंडिया ने इन पायलटों के लिए अच्छे वेतन के साथ आकर्षक शर्तें और अन्य लाभ भी पेश किये हैं। एयर इंडिया के अधिकारियों का कहना था कि सरकार पायलटों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर यह पहल सामने लाई है। Also Read –UPSSSC Kanisth Sahayak Bharti 2022 : 1262 पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Pilot Jobs in India

साल 2020 में एयरपोर्ट्स अथोरिटी ऑफ़ इंडिया एक फ्लाइंग ट्रेंनिंग ओर्गनाइजेशन की नीति लेकर आया। इसके बाद साल 2021 में एक ऑक्शफन के बाद एएआई ने कर्नाटक के बेलागवी और कलबुर्गी, महाराष्ट्र के जलगांव, मध्य प्रदेश के खजुराहो और असम के लीलाबरी में पांच एयरपोर्ट्स पर 9 एफटीओ स्लॉेट जारी किए। Also Read – SSC GD Constable 2022: SSC GD कांस्टेबल की 45000 से ज्यादा वैकेंसी, करीब 20 हजार से अधिक पद बढ़े

बता दें कि 30 जून 2022 तक इनमें से सिर्फ चार एफटीओ की चल रहे हैं। इनमें एक एफटीओ जलगांव, एक एफटीओ लीलाबाड़ी और दो एफटीओ कलबुर्गी में चल रहे हैं। इसके बाद जून 2022 में एक बार फिर बोली प्रक्रिया के बाद गुजरात के भावनगर, कर्नाटक के हुबली, आंध्र प्रदेश के कडप्पाा, राजस्थान के किशनगढ़ और तमिलनाड़ु के सलेम जैसे पांच एयरपोर्ट्स पर एएआई ने 6 और एफटीओ जारी किए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी