ProfileEntertainmentFeatured

Samantha Ruth Prabhu Biography in Hindi | समांथा रुथ प्रभु का जीवन परिचय

साउथ इंडस्ट्री की नाम चीन अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली समांथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) एक उम्दा माडल और अभिनेत्री हैं। वे अपनी मेहनत और खूबसूरती के लिए ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में जानी जाती हैं। वैसे तो समन्था साउथ एक्ट्रेस है लेकिन उनके फैन्स हर जगह मौजूद हैं। समांथा अपने लुक, फैसन और क्लोथिंग स्टाइल (ड्रेसिंग सेन्स) के लिए जानी जाती हैं।

Samantha Ruth Prabhu Biography in Hindi

साल 2010 से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली समांथा ने 12 सालों में लगभग 60 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कई बेहतरीन हिट फ़िल्में भी दी हैं। उनके नाम कई अवार्ड और रिकॉर्ड दर्ज हैं। तमिल, तेलुगु फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत करने वाली समांथा रुथ प्रभु साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेज में से एक हैं। कभी अपनी फिल्मों से, तो कभी अपने किसी और काम से या शादी को लेकर समन्था सुर्ख़ियों में भी बनी रहती हैं। आइये जानते हैं साउथ की बेहद खूबसूरत अदाकारा समांथा रुथ प्रभु का जीवन परिचय (Samantha Ruth Prabhu Biography in Hindi)

Table of Contents

समांथा रुथ प्रभु की जीवनी – Samantha Ruth Prabhu Biography in Hindi

नामसमांथा रुथ प्रभु (समांथा अक्किनेनी)
उपनामयशो, यशोदा, सैम
जन्म28 अप्रैल 1987
आयु35 साल
जन्म स्थानपल्लावरम, चेन्नई, तमिलनाडु, भारत  
पिता का नामजोसेफ प्रभु
माता का नामनिनेट्टे
भाईजॉनथन, डेविड  
बॉयफ्रेंड्ससिद्धार्थ, नागा चैतन्य
वैवाहिक स्थितिविवाहित (तलाकसुदा)
विवाह की तारीख6 अक्टूबर 2017
पति का नामनागा चैतन्य
शैक्षिक योग्यतास्नातक (B।Com)
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्मईसाई
व्यवसायमॉडल, एक्ट्रेस
कुल सम्पत्तिकरीब 13 मिलियन (101 करोड़)

समांथा रुथ प्रभु कौन हैं? – Who is Samantha Ruth Prabhu

समांथा रुथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मॉडल और अभिनेत्री हैं। उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है। साल 2010 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली समांथा ने सब तक कई हिट फिल्मों में काम किया है। समांथा साउथ के लोकप्रिय एक्टर्स के साथ नज़र आ चुकी हैं। उनकी पहली फिल्म तेलुगु में ‘ये माया चेसाव’ थी। चेन्नई में जन्मी समांथा ने परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण माडलिंग करना स्टार्ट किया लेकिन आज वे दक्षिण भारत की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं।

समांथा रुथ प्रभु का जन्म और माता-पिता – Samantha Ruth Prabhu Birth & Mother-Father

समांथा का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई के पल्लावरम नामक स्थान पर 28 अप्रैल 1987 को हुआ था। उनके परिवार में उनके माता- पिता और दो भाई हैं। उनके पिता का नाम जोसेफ प्रभु और माता का नाम निनेट्टे प्रभु है। उनके भाइयों के नाम जोनाथन प्रभु और डेविड प्रभु है। उनके पिता आंध्रप्रदेश से और माता केरल से हैं। इनका परिवार इसाई धर्म में मान्यता रखता है। समांथा का बचपन चेन्नई में ही बीता।

समंथा रूथ प्रभु की शिक्षा – Samantha Ruth Prabhu Education

समांथा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा चेन्नई के एंजल्स एंग्लो इन्डियन हायर सेकेंड्री स्कूल से पूरी की। समांथा ने स्टेला मैरीज कॉलेज से अपनी स्नातक की शिक्षा प्राप्त की। समांथा ने अर्थशास्त्र में बीकॉम की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद समांथा ने माडलिंग करना शुरू कर दिया था।

समांथा रूथ प्रभु अफेयर्स और वैवाहिक जीवन – Samantha Ruth Prabhu Affairs & Marriage

समांथा रुथ प्रभु के अफेयर्स की बात करें तो उनके दो रिश्ते सामने आये। वे अपनी माडलिंग के दौरान साउथ एक्टर सिद्धार्थ के साथ रिश्तों में रहीं। लेकिन उनका यह रिश्ता ज्यादा दिन नही चला। इसके बाद साल 2010 में समांथा ने अपनी पहली फिल्म ‘ये माया चेसाव’ ने नागा चैतन्य के साथ काम किया और जहाँ से उनके दूसरे रिश्ते की शुरुआत हुई। Also Read : Pooja Hegde Biography in Hindi | पूजा हेगड़े का जीवन परिचय

नागा चैतन्य दक्षिण भारत के महानायक कहे जाने वाले नागार्जुन के बेटे हैं। समांथा और नागा चैतन्य का रिलेशन 2010 में शुरू हुआ था और दोनों ने 6 अक्टूबर 2017 को ईसाई और दक्षिण भारत के रीति-रिवाजों से शादी करली थी। लेकिन उनकी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली। समांथा और नागा चैतन्य ने 2 अक्टूबर 2021 को निजी कारणों से तलाक ले लिया।

समांथा रुथ प्रभु का फ़िल्मी करियर – Samantha Ruth Prabhu Career

समांथा ने बहुत ही कम उम्र से मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण समांथा ने मॉडलिंग करना शुरू किया था। लेकिन साल 2010 में उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला और उन्होंने वहां से अपने अभिनय की शुरुआत की। समांथा साल 2010 में आई तेलुगु फिल्म ‘ये माया चेसाव’ में नज़र आयीं। इसके बाद समांथा ने तमिल और मलयालम फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया।

उन्होंने साल 2010 में तमिल फिल्म ‘बाना कथाडी’ में काम किया। यह उनकी पहली तमिल फिल्म थी। इसके बाद समांथा का फ़िल्मी करियर चल पड़ा। वे हर साल करीब 3 फ़िल्में करती हैं। समांथा ने साल 2010 से अब तक करीब 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को कई हिट फ़िल्में भी दी हैं।

समांथा ने हाल ही में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के एक गाने में काम किया। उनका यह गाना बहुत पसंद किया गया। बता दें कि इस गाने के लिए समांथा ने करीब 4 करोड़ रूपये फीस चार्ज की थी। समांथा को उनकी डेब्यू फिल्म ‘ये माया चेसाव’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू का अवार्ड मिला था।

समांथा रुथ प्रभु की फ़िल्में – Samantha Ruth Prabhu Movie’s

  • Ye Maaya Chesaave
  • Baana Kaathadi
  • Moscowin Kavery
  • Brindavanam
  • Nadunisi Naaygal
  • Dookudu Prashanthi
  • Ekk Deewana Tha
  • Eega
  • Naan Ee
  • Neethaane En Ponvasantham
  • Yeto Vellipoyindhi Manasu
  • Seethamma Vakitlo Sirimalle Chettu
  • Jabardasth
  • Theeya Velai Seiyyanum Kumaru
  • Attarintiki Daredi
  • Ramayya Vasthavayya
  • Anjaan
  • Rabhasa
  • Kaththi
  • Son of satyamurthy
  • Manam
  • Theri
  • 24
  • Brahmotsavam
  • A Aa
  • Janatha Garage
  • Rangsthalam
  • Seemaraja
  • U Turn
  • Super Deluxe
  • Majili
  • Oh! Baby
  • Jaanu
  • Kaathu Vaakula Rendu
  • Kaadha  

समांथा रुथ प्रभु की आने वाली फ़िल्में – Samantha Ruth Prabhu Upcoming Movie’s

  • Shaakuntalam
  • Yashoda

समांथा रुथ प्रभु के प्रमुख पुरस्कार – Samantha Ruth Prabhu Awards

  • बेस्ट फीमेल डेब्यू 2011
  • बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड तेलुगु 2017
  • बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड तमिल 2013
  • बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड तेलुगु 2016
  • बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड तमिल 2012
  • बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म फेयर अवार्ड तमिल 2012
  • बेस्ट एक्ट्रेस जी तेलुगु सिने अवार्ड 2020

समांथा रुथ प्रभु की कुल सम्पत्ति – Samantha Ruth Prabhu Net Worth

समांथा रुथ प्रभु साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वेबसाइट सीए नॉलेज के अनुसार समांथा रुथ प्रभु की कुल सम्पत्ति 13 मिलियन डालर (101 करोड़ रूपये) है। समांथा रुथ प्रभु अपनी एक फिल्म के लिए करीब 3 से 4 करोड़ फीस लेती हैं। उनके पास तेलंगाना में एक आलीशान घर है। इसके अलावा देश में उनके पास कई जगहों पर प्रापर्टी है। समांथा रुथ प्रभु के पास कई लग्जरी गाड़ियाँ भी हैं।

समांथा रुथ प्रभु पर्सनल लाइफ – Samantha Ruth Prabhu Life Fact’s

  • समांथा को हिंदी, अंगेजी, तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं का अच्छा ज्ञान है।
  • समांथा एक अच्छी स्टूडेंट रही हैं वे स्कूली शिक्षा के समय अपने क्लास में हमेशा टॉप किया करती थीं।
  • समांथा ने माडलिंग अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए शुरू की थी।
  • समांथा गरीब परिवारों और बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएँ मुफ्त में प्रदान करती हैं। यह काम उनकी संस्था ‘प्रत्युषा सपोर्ट’ द्वारा किया जाता है।
  • वे एनजीओ के बच्चों को अच्छी सुविधाएँ प्रदान करती हैं और उन्हें कई बार मनोरंजन के लिए घुमाने भी ले जाती हैं।
  • कहा जाता है कि समांथा ने सुन्दर दिखने के लिए अपनी नाक की सर्जरी भी कराई थी।
  • समांथा का निक नेम यशोदा भी है इस वर्ष उनकी यशोदा नाम से एक फिल्म रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ जो की फैन्स द्वारा बहुत पसंद किया गया।
  • समांथा ने महेश बाबू की फिल्म के पोस्टर पर विवादित ट्वीट किया था जिसके कारण वह विवादों में आयीं थीं। महेश बाबू के फैन्स ने उनकी अलोचना की थी।
  • समांथा बहुत से फेमस ब्रांड्स के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट करती हैं। उन्होंने मिन्त्रा, ड्रीम11, मायफिटनेस, फ़ोनपे, मामाअर्थ, लक्स, डाबर वाटिका हेयर आयल जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए एड्स किये हैं।
  • समांथा अपनी विज्ञापन से प्राप्त कमाई को अपने एनजीओ ‘प्रत्युषा सुपोर्ट’ में लगाती हैं।  
  • समांथा मनोज बाजपेई के साथ एक वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 2’ में नज़र आयीं थीं। यह उनके करियर की पहली वेब सीरीज है।
  • समांथा ने साल 2022 में नागा चैतन्य से डिवोर्स के बाद मिलने वाली 200 करोड़ की एलिमनी को लेने से मना कर दिया था।

FAQ’s

समांथा का पूरा नाम क्या है?

समांथा रूथ प्रभु

समांथा का जन्म जब हुआ था?

28 अप्रैल 1987

समांथा किस धर्म को मानती हैं?

ईसाई

समांथा की पहली फिल्म कौन सी है?

‘ये माया चेसाव’ 2010

समांथा के पति का नाम क्या है?

नागा चैतन्य (तलाक 2021 में)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी