GadgetsTechnology

Samsung Galaxy M13 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Samsung Galaxy M13 5G : हमारे देश में नए स्मार्टफोन की लांचिग लगातार हो रही है। वैसे तो Redmi, Oppo, Realme आदि ने जबरदस्त फीचर्स के साथ अपना फोन भारतीय बाजार में उतारा है। वहीं अब इन सब स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए Samsung  ने अपनी M-सीरीज के दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M13, Samsung Galaxy M13 5G लॉन्च किए हैं।

Samsung Galaxy M13 5G

इन डिवाइसेस के लिए डिस्काउंट

कंपनी ने Samsung Galaxy M13 और Samsung Galaxy M13 5G को लॉन्च किया है, जो अफोर्डेबल प्राइस रेंज में आकर्षक फीचर के साथ आते हैं। कंपनी ने हाल में लॉन्च हुए इन डिवाइसेस के लिए डिस्काउंट की घोषणा की है।

दो दिनों तक सेल

Amazon Prime Day सेल दो दिनों तक चलेगी। 23 जुलाई और 24 जुलाई को कंज्यूमर्स सेल का लाभ ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ बाजार में उतरे हैं।

Also Read : Google Pixel 6a की धमाकेदार एंट्री, लॉन्च होते ही बंपर डिस्काउंट, जानिए कीमत

Samsung Galaxy M13 5G Specification

Display6.5-inch HD+ LCD
ProcessorPowered by a Exynos 850
Ram   4GB RAM – 6GB RAM
Storage64GB – 128GB
ColorMidnight Blue, Aqua Green,Stardust Brown
Camera50 MP
Battery5000mAh

क्या है खास?

इसमें 6.5-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें डुअल रियर कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट 11 5G बैंड्स के साथ आता है।

आखिर क्या है कीमत?

Samsung Galaxy M13 5G को आप 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। यह कीमत फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में आएगा, जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। शुरुआती सेल में कंज्यूमर्स को 2000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा।

यह डिस्काउंट ICICI Bank कार्ड पर है। डिस्काउंट के बाद आप Samsung Galaxy M13 5G को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं Galaxy M13 को आप 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे।

Galaxy M13 में क्या फीचर्स हैं?

सैमसंग ने इस फोन में 6000mAh की  बैटरी दी है। हैंडसेट में 6.6-inch का Full HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 5MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और डेप्थ सेंसर के साथ आता है। फोन 15W की चार्जिंग सपोर्ट करता है।

ये हैं कलर

हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- Midnight Blue, Aqua Green और Stardust Brown में आता है। इस फोन को आप Amazon।in से खरीद सकते हैं। इसकी सेल 23 जुलाई से शुरू हो रही है। हैंडसेट Samsung की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी