ProfileEntertainmentFeatured

Sanchita Bashu Biography in Hindi | संचिता बासु का जीवन परिचय

Sanchita Bashu Biography in Hindi : संचिता बासु मॉडल, एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार के तौर पर जानी जाती हैं।  संचिता शॉर्ट वीडियोज के जरिये साल 2019 में लोगों के सामने आयीं जब उन्होंने टिकटोक पर अपने डांस और लिप्सिंग वीडियो अपलोड किये। बहुत ही कम समय में संचिता ने लोगों के दिल में अपनी ख़ास जगह बना ली। 

Sanchita Bashu Biography in Hindi

संचिता ने पिछले 4 सालों में न सिर्फ नाम कमाया बल्कि अपने टैलेंट के दम पर उन्हें साउथ मूवी में काम करने का मौका भी मिला। सितम्बर 2022 में आयी साउथ फिल्म ‘फर्स्ट दे फर्स्ट शो’ में संचिता लीड रोल में नज़र आयीं। आइये जानते हैं संचिता बासु का जीवन परिचय (Sanchita Bashu Biography in Hindi)…

संचिता बासु की जीवनी | Sanchita Bashu Biography in Hindi

नामसंचिता बसु
निक नेमसंचू
जन्म23 मार्च 2003
आयु19 वर्ष
जन्म स्थानसहरसा भागलपुर, बिहार, भारत
पिता का नामसुरेन्द्र यादव
माता का नामबीना रॉय
भाई – बहनबहन- ख़ुशी बासु
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्सकोई नहीं
शैक्षिक योग्यता11वीं (2022 तक)
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
पेशासोशल मीडिया स्टार, एक्ट्रेस, माडल
प्रसिद्धिसोशल मीडिया स्टार के रूप में
कुल सम्पत्तिकरीब 1 से 2 करोड़ रूपये

संचिता बासु कौन हैं ? – Who is Sanchita Bashu Wikipedia in Hindi

संचिता बासु ने अपने करियर की शुरुआत एक सोशल मीडिया स्टार के रूप में साल 2019 में की थी। संचिता ने टिक टॉक पर वीडियो अपलोड करके अपने करियर की शुरुआत की थी। टिक टॉक बंद होने के बाद संचिता ने अलग- अलग शॉर्ट वीडियो एप्स पर वीडियो अपलोड करने स्टार्ट कर दिए।

वर्तमान में संचिता इनस्ताग्राम पर वीडियो अपलोड करके लोगों का मनोरंजन करती हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने के बाद संचिता को साउथ फिल्मों में काम करने का मौका मिला हाल ही में वे फिल्म ‘First day First show’ में लीड रोल में नज़र आयीं।

संचिता बासु जन्म और माता-पिता – Sanchita Bashu Birth & Mother-Father

संचिता बासु का जन्म बिहार राज्य के भागलपुर के सहरसा में 23 मार्च 2003 को हुआ था। उनका परिवार एक मध्यमवर्गीय परिवार है।संचिता के परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहने और एक भाई है। संचिता बासु के पिता का नाम सुरेंद्र यादव है और माता का नाम बीना रॉय है। Also Read – Archana Gautam Biography in Hindi | अर्चना गौतम का जीवन परिचय

संचिता के पिता एक किसान हैं और माँ सामाजिक कार्यकर्ता और गृहिणी हैं। उनका माँ एक जानी-मानी एथलीट भी रह चुकी हैं।संचिता की दो बहनें हैं जिनका नाम ख़ुशी और पल्लू है। संचिता को उनके परिवार के लोग संचू कहकर बुलाते हैं।

संचिता बासु की शिक्षा – Sanchita Bashu Education

संचिता बासु ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा बिहार के भागलपुर से ही प्राप्त की। संचिता ने अपनी दसवीं की शिक्षा भागलपुर शहर स्थित माऊंट कार्मेल स्कूल से प्राप्त की। संचिता बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं इसलिए उन्होंने 10वीं कक्षा में टॉप भी किया था। संचिता अभी सिर्फ उन्नीस वर्ष की हैं और 11वीं कक्षा में पढ़ रही हैं। संचिता भविष्य में एक्टिंग के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई कर के डॉक्टर बनना चाहती हैं। Also Read – Shiv Thakre Biography in Hindi | शिव ठाकरे का जीवन परिचय

संचिता बासु का करियर – Sanchita Bashu Career

संचिता बासु ने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में टिक टॉक के जरिए की थी। शुरूआत के कुछ दिनों में सफलता ना मिलने के कारण निराश हुईं लेकिन मात्र 3 महीने में टिक टॉक पर 10 लाख से ज्यादा फोल्लोवेर्स हो गए। टिक टॉक बंद होने के बाद संचिता इंस्टाग्रांम रील्स, यूट्यूब वीडियोज, मोज, टिकी के जरिये लोगों के बीच बनी रहीं। 

Sanchita Bashu Biography in Hindi

देखते ही देखते संचिता लोगों के बीच इतनी फेमस हो गईं कि सोशल मीडिया साइट्स पर उनके लाखों फैंस बन गए। इसके बाद संचिता को ‘ज़ी म्यूजिक’ के एक गाने में काम करने का मौका मिला, संचिता ने ‘फिर से उड़ना है’ गाने से अपने करियर में एक नई शुरुआत की। संचिता बासु के Tiki पर करीब 9.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर संचिता के 2 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। Also Read – Ishita Dutta Biography in Hindi | इशिता दत्ता का जीवन परिचय

इसके बाद संचिता बासु को साउथ फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने साउथ की फिल्म ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ में लीड रोल किया। यह एक तेलुगु फिल्म है।उनकी यह मूवी सितम्बर 2022 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। संचिता बासु ने अपनी एक्टिंग को सुधारने के लिए शक्तिमान इंस्टीट्यूट फॉर फिल्म एंड टेलीविजन से ट्रेंनिंग भी ली।

संचिता बासु की कुल सम्पत्ति – Sanchita Bashu Net Worth

संचिता एक सोशल मीडिया स्टार रहीं हैं अपने वीडियोज के जरिये उन्होंने अच्छी कमाई करना शुरू कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संचिता बासु की कुल सम्पत्ति करीब 2 करोड़ रूपये है।

FAQ’s

संचिता बासु का जन्म कब हुआ था ?

23 मार्च 2003

संचिता बासु की पहली फिल्म का नाम क्या है ?

फर्स्ट डे फर्स्ट शो (तेलुगु)

संचिता बासु कहाँ की रहने वाली हैं ?

सहरसा भागलपुर, बिहार, भारत

संचिता बासु कौन हैं ?

सोशल मीडिया स्टार, एक्ट्रेस, माडल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी