ProfileEntertainment

Sanjana Sanghi Biography in Hindi | संजना संघी का जीवन परिचय

Sanjana Sanghi Biography in Hindi : संजना संघी बॉलीवुड की प्रसिद्द एक्ट्रेस और माडल हैं। दिल्ली में जन्मी संजना संघी ने अपनी शिक्षा पत्रकारिता में पूरी की लेकिन बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना रखने वाली संजना संघी ने मात्र 14 साल की उम्र में बॉलीवुड एक्ट्रेस के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।

Sanjana Sanghi Biography in Hindi

संजना संघी दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखरी फिल्म दिल बेचारा में लीड रोल में नज़र आयीं और लोगों ने उनके काम को खूब सराहा भी। लेकिन संजना संघी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2011 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म रॉक स्टार से की थी। आइये जानते हैं संजना संघी का जीवन परिचय (Sanjana Sanghi Biography in Hindi)…

संजना संघी की जीवनी – Sanjana Sanghi Biography in Hindi

नामसंजना संघी
जन्म2 सितम्बर 1996
आयु26 वर्ष
जन्म स्थानदिल्ली
पिता का नामसंदीप संघी
माता का नामशगुन संघी
भाईसुमेर संघी
शैक्षिक योग्यतापत्रकारिता में स्नातक
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिन्दू
व्यवसायमाडल, अभिनेत्री
लोकप्रियतारॉक स्टार फिल्म से
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
डेब्यू फिल्मरॉकस्टार 2011  

संजना संघी कौन हैं? – Who is Sanjana Sanghi

संजना संघी बॉलीवुड अभिनेत्री और माडल हैं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में रॉकस्टार फिल्म से की थी। इसी फिल्म में उनके काम को फैन्स ने काफी पसंद किया और वे एक अभिनेत्री के तौर पर जानी-जाने लगीं।

संजना संघी का जीवन परिचय

इसके अलावा संजना संघी ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में लीड रोल में नजर आई थीं।

संजना संघी ने अब तक रॉकस्टार, बार बाद देखो, हिंदी मीडियम, और फुकरे रिटर्न्स जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके साथ वे कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं।

संजना संघी का जन्म और माता-पिता – Sanjana Sanghi Birth & Mother-Father

संजना संघी का जन्म दिल्ली में 2 सितम्बर 1996 को एक बिजनेस मैन के परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम संदीप संघी और माता का नाम शगुन संघी है। संजना संघी का परिवार बहुत समय से दिल्ली के बड़े व्यापारिक परिवार के रूप जाना जाता है। पिता बिजनेस मैन हैं और माता गृहिणी हैं। संजना संघी के परिवार में उनका एक भाई भी है जिसका नाम सुमेर संघी है। इनका भाई फिल हाल गूगल कम्पनी में कार्यरत है। इनका बचपन देश की राजधानी दिल्ली में ही बीता। Also Read – Urvashi Rautela Biography : जानिए कितनी संपत्ति की मालकिन हैं उर्वशी रौतेला

संजना संघी की शैक्षिक योग्यता

संजना संघी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अपनी आगे की शिक्षा दिल्ली में ही लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से पूरी की। उन्होंने पत्रकारिता और जन संचार में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उनके जीवन का ज्यादातर समय दिल्ली में ही बीता। Also Read – Jacqueline Fernandez Biography in Hindi | जैकलीन फर्नांडिस का जीवन परिचय

संजना संघी का बॉलीवुड करियर – Sanjana Sanghi Bollywood Career

 संजना संघी को बचपन से ही एक्टिंग में रूचि थी। जिसके कारण वो स्कूल में भी प्रतियोगिताओं में भाग लिया करती थीं। उन्होंने पगली बार ‘रॉकस्टार’ फिल्म में काम किया। उस समय उनकी उम्र सिर्फ 14 साल ही थी। इस फिल्म में वो नर्गिस फाकरी और रणबीर कपूर के साथ नजर आयीं थीं। इस फिल्म से ही उन्हें अभिनेत्री के तौर पर पहचान मिली। इसके बाद साल 2016 में इन्होने ‘बार बार देखो’ फिल्म में काम किया।

Sanjana Sanghi Biography in Hindi

इसके अलावा संजना संघी कई ने फिल्मों में छोटे छोटे रोल किये। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज हुई। इस फिल्म में संजना संघी सुशांत सिंह राजपूत के साथ लीड रोल में नज़र आयीं। यह फिल्म साल 2020 में डिजनी+हॉटस्टार पर रिलीज की गई।

इसके बाद संजना संघी ने साल साल 2021 में सिंगर गुरु रंधावा के साथ उनके गाने ‘मेहँदी वाले हाथ’ में नज़र आयीं। संजना संघी ने इसके अलावा कई ब्रांड्स के साथ काम किया। वे तनिष्क, कैडबरी, ऐयरसेल, कोका-कोला, मिन्त्रा और डाबर जैसे ब्रांड्स के साथ काम कर रही हैं। Also Read – Rashmika Mandanna Biography in Hindi | रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय

संजना संघी की फ़िल्में

  • रॉकस्टार (2011)
  • बार बार देखो (2016)
  • हिंदी मीडियम (2017)
  • फुकरे रिटर्न्स (2017)
  • दिल बेचारा (2020) लीड रोल
  • उलझे हुए (2022)
  • राष्ट्र कवच ओम (2022)
  • धक धक (2023)

संजना संघी के गाने

संजना संघी एआर रहमान के 2020 में आये गाने ‘Never Say GoodBye’ में नज़र आयीं। इसके बाद संजना संघी ने साल 2021 में गुरु रंधावा के साथ उनके गाने ‘मेहँदी वाले हाथ’ में काम किया।

FAQ’s

संजना संघी का जन्म कब हुआ?

2 सितम्बर 1996

संजना संघी की पहली फिल्म कौन सी है?

रॉकस्टार

संजना संघी के पिता का नाम क्या है?

संदीप संघी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी