ProfileEntertainmentFeatured

Sidharth Malhotra Biography in Hindi | सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय

Sidharth Malhotra Biography in Hindi : सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में मॉडल और अभिनेता के तौर पर मशहूर हैं। उन्होंने टीवी कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग की और फिर फिल्म इंडस्ट्री में आ गये। सिद्धार्थ ने फेमस फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से अपने फ़िल्मी करियर की शरुआत की थी।

Sidharth Malhotra Biography in Hindi

इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अलग-अलग कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। सिद्धार्थ का परिवारिक बैकग्राउंड फिल्मों से जुड़ा नहीं था इसके बावजूद भी उन्होंने फिल्मों की दुनिया में नाम बनाया। सिद्धार्थ के फैन्स आज पूरी दुनिया में मौजूद हैं। फिल्म शेरशाह में उनकी एक्टिंग के लिए दर्शकों ने उन्हें खूब सराहा। आइये जानते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय(Sidharth Malhotra Biography in Hindi)…

Table of Contents

सिद्धार्थ मल्होत्रा की जीवनी – Sidharth Malhotra Biography in Hindi

पूरा नामसिद्धार्थ मल्होत्रा
निक नेमसिद
जन्म16 जनवरी 1985
आयु37 वर्ष
जन्म स्थाननई दिल्ली, भारत
पिता का नामसुनील मल्होत्रा
माता का नामरिम्मा मल्होत्रा
भाई बहनहर्षद मल्होत्रा
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अफेयर्सआलिया भट्ट, कियारा आडवाणी
धर्महिन्दू (पंजाबी)
राष्ट्रीयताभारतीय
शैक्षिक योग्यताबीकॉम (स्नातक)
डेब्यू फिल्मस्टूडेंट ऑफ़ द इयर
व्यवसायमॉडल, एक्टर
कुल सम्पत्ति10 मिलियन (75 करोड़ रूपये)

सिद्धार्थ मल्होत्रा कौन हैं? – Who is Sidharth Malhotra wikipedia in Hindi

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) भारतीय फिल्म अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं। दिल्ली में जन्मे सिद्धार्थ ने टीवी एक्टर के रूप में अपने फ़िल्मी करियर की शरुआत की। सिद्धार्थ को उनके अभिनय के लिए काफी पसंद किया जाता है। साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से सिद्धार्थ ने अपने करियर की शुरुआत की।

इसके बाद लगातार कई फिल्मों में सिद्धार्थ ने काम किया। फिल्म एक विलेन में सिद्धार्थ मल्होत्राअभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आये इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा। सिद्धार्थ ने एक्टिंग में आने से पहले 4 साल तक मॉडलिंग भी की। सिद्धार्थ ने साल 2006 में एक टीवी शो भारत का वीर योद्धा पृथ्वीराज में काम किया था।

सिद्धार्थ मल्होत्रा जन्म और माता-पिता – Sidharth Malhotra Birth & Mother-Father

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का जन्म देश की राजधानी दिल्ली में 16 जनवरी 1985 को हुआ था। उनके परिवार में उनके माता-पिता और एक बड़े भाई हैं। सिद्धार्थ के पिता का नाम सुनील मल्होत्रा और माता का नाम रिम्मा मल्होत्रा है। सिद्धार्थ के पिता मर्चेंट नेवी में कप्तान रह चुके हैं और माता गृहिणी हैं। सिद्धार्थ के भाई का नाम हर्षद मल्होत्रा है जो कि एक बैंकर के रूप मे कार्यरत हैं। सिद्धार्थ को उनके करीबी सिद करकर बुलाते हैं। उनका बचपन दिल्ली में ही बीता।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की शिक्षा – Sidharth Malhotra Education

सिद्धार्थ मल्होत्रा का बचपन दिल्ली में ही बीता। दिल्ली के जॉन बास्को स्कूल से सिद्धार्थ ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की। उसके बाद सिद्धार्थ ने दिल्ली में ही नेवी चिल्ड्रेन स्कूल में दाखिला लिया और अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने नई दिल्ली स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज से स्नातक में बीकॉम की डिग्री प्राप्त की।

सिद्धार्थ मल्होत्रा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था लेकिन उनके परिवार के लोग चाहते थे कि वे इंजीनियर बने। लेकिन सिद्धार्थ की बचपन से ही पढ़ाई में रूचि नहीं थी। इसीलिए स्नातक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का फ़िल्मी करियर – Sidharth Malhotra Bollywood Career

बचपन से ही सिद्धार्थ को एक्टिंग का शौक था वे अपने स्कूल कॉलेज के नाटकों में हिस्सा लिया करते थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2006 में स्टारप्लस पर आने वाले सीरियल भारत का वीर योधा पृथ्वीराज से टीवी एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाया। सिद्धार्थ ने प्रसिद्ध इंटरनेशनल डिज़ाइनर रोबेर्टो कैल्लवी के कई विज्ञापनों में काम किया और वहां से उन्हें सफलता भी हासिल हुई।

इसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की फोटोज को कई मैग्जीन्स जैसे रेडबुक, ग्लैडरैग्स और मेंसहेल्थ के कवर पेज पर जगह भी मिली। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर में बहुत से उतार चढ़ावों का सामना किया लेकिन वे फिल्म इंडस्ट्री में काम करते रहे। सिद्धार्थ ने फिल्म माय नेम इज खान में करण जौहर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया लें सफल नहीं हो पाए।

Sidharth Malhotra Biography in Hindi

इसके बाद साल 2012 में फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से सिद्धार्थ ने अपने फ़िल्मी करियर की शरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में अभिनय किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली। इस फिल्म के लिए सिद्धार्थ को अवार्ड भी मिला।

इसके बाद साल 2014 में दो फिल्मे रिलीज हुईं हसी तो फसी और एक विलेन। हंसी तो फंसी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन एक विलेन से सिद्धार्थ को बॉलीवुड एक्टर के रूप में खूब सराहा गया। इस फिल्म से सिद्धार्थ का नाम युवाओं के दिलों में बस गया। इस फिल्म में वे एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर रितेश देशमुख के साथ नज़र आये। इसके बाद सिद्धार्थ कपूर एंड संस, ब्रदर्स, बार बार देखो, ए जेंटल मैन, इत्तेफाक, अय्यारी जबरिया जोड़ी जैसी तमाम फिल्मों में नज़र आये। Also Read – Samantha Ruth Prabhu Biography in Hindi | समांथा रुथ प्रभु का जीवन परिचय

लेकिन सिद्धार्थ की ये फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और एवरेज फिल्मे साबित हुईं। इसके बाद साल 2019 में आई फिल्म मरजावां में सिद्धार्थ एक्ट्रेस तारा सुतारिया के साथ नज़र आये। इसके बाद 12 अगस्त 2021 को रिलीज हुई फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ नज़र आये। यह फिल्म मेजर विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित थी। यह फिल्म साल की हिट फिल्म साबित हुई। फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और इस फिल्म ने कमाई भी खूब की। Also Read – Athiya Shetty Biography in Hindi | अथिया शेट्टी का जीवन परिचय

सिद्धार्थ मल्होत्रा अफेयर्स – Sidharth Malhotra Affairs

फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में को-एक्ट्रेस रहीं आलिया भट्ट के साथ सिद्धार्थ को अक्सर देखा गया। लेकिन यह रिलेशन ज्यादा समय तक नहीं चला इसके बाद सिद्धार्थ का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ जुड़ा।

Sidharth Malhotra Biography in Hindi

फिल्म शेरशाह में दोनों की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया। इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे अक्सर होते रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों जनवरी 2023 में शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल सम्पत्ति – Sidharth Malhotra Net Worth

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्टिंग के साथ-साथ ब्रान्ड इंडोर्समेंट और मॉडलिंग भी करते हैं। इसलिए वे अच्छी खासी सम्पत्ति के मालिक हैं। वेबसाईट सीएनॉलेज के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल सम्पत्ति करीब 10 मिलियन डॉलर (75 करोड़ रूपये) है। सिद्धार्थ मल्होत्रा एक फिल्म के लिए करीब 5 से 7 करोड़ रूपये फीस चार्ज करते हैं।

FAQ’s

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म कब हुआ था?

16 जनवरी 1985

सिद्धार्थ मल्होत्रा के पिता का नाम क्या है?

सुनील मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली फिल्म कौन सी है?

स्टूडेंट ऑफ़ द इयर (2012)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की कुल सम्पत्ति कितनी है?

करीब 75 करोड़ रूपये

सिद्धार्थ मल्होत्रा की शैक्षिक योग्यता क्या है?

बीकॉम (स्नातक)

सिद्धार्थ मल्होत्रा की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?

कियारा आडवाणी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी