SSC Translater bharti 2022 : 1 लाख रुपए तक होगा वेतन
सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इस बीच कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने बंपर भर्तियां निकाली है। एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।

नोटिफिकेशन के मुताबिक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBT) अक्टूबर 2022 में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा SSC JHT, JT और SHT भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन (SSC Translater bharti 2022) 20 जुलाई 2022 से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 04 अगस्त 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 05 अगस्त 2022 है।
Also Read : Google Pixel 6a की धमाकेदार एंट्री, लॉन्च होते ही बंपर डिस्काउंट, जानिए कीमत
वैकेंसी डिटेल्स की जानकारी | SSC Translater bharti 2022
केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (CSOLS) में जूनियर ट्रांसलेटर की भर्ती
रेलवे मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में जूनियर ट्रांसलेटर
सशस्त्र सेना मुख्यालय (AFHQ) में जूनियर ट्रांसलेटर
अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर (JT) / जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT)
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर
ये लोग कर सकते हैं आवेदन?
एसएससी भर्ती 2022 के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिंदी या अंग्रेजी विषय के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही हिंदी से अंग्रेजी ट्रांसलेशन में दो या तीन साल का डिप्लोमा कोर्स होना जरुरी है।
आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 जनवरी 2022 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईएसएम और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क कोई भुगतान नहीं करना है।
क्या होगी सैलरी?
केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा (CSOLS) में जूनियर ट्रांसलेटर – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन।
रेलवे मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में जूनियर ट्रांसलेटर – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन।
सशस्त्र सेना मुख्यालय (AFHQ) में जूनियर ट्रांसलेटर – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन।
अधीनस्थ कार्यालयों में जूनियर ट्रांसलेटर (जेटी) / जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (जेएचटी) – 35400 रुपये से 112400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन।
केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर – 44900 रुपये से 142400 रुपये (पे लेवल-6) प्रतिमाह वेतन।