GadgetsTechnology

Tecno Spark 9T की बिक्री आज से शुरू, जानिए कितनी है कीमत

टेक्‍नो स्‍पार्क 9टी (Tecno Spark 9T) आज से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध हो गया है। इस स्‍मार्टफोन में वर्चुअल रैम के साथ-साथ कई धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं। वहीं यह फोन आम आदमी के बजट में बिल्‍कुल फिट बैठने वाला है। जानकारी के मुताबिक, इस स्‍मार्टफोन की कीमत 10 हजार रुपए से भी कम है।

Tecno Spark 9T

Tecno Spark 9T Specifications in Hindi

प्रोसेसरMediaTek Helio G35
डिस्‍प्‍ले6.6 inches
कैमरा50MP AI Triple Rear Camera
सेल्‍फी कैमरा8MP
बैटरी5000 mAh
रैम4 GB
कीमत9299 रु.

Tecno Spark 9T को कंपनी ने अपनी SPARK सीरीज के तहत मार्केट में उतारा है। स्‍मार्टफोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्‍प्ले दिया गया है। वहीं इसका रेजोल्‍यूशन 1080×2408 पिक्‍सल होगा। इसके साथ ही इसका स्‍क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.1 फीसदी है। इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और IPX2 स्‍प्लैश रेसिस्‍टेंट हैं।

इस स्‍मार्टफोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं बात करें कैमरे की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का दिया गया है। ये कैमरा अल्‍ट्रा क्लियर हाई रेजोल्‍यूशन के साथ आता है। वहीं इसमें आपको आठ मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा मिलेगा।

Also Read : यहां सबसे कम कीमत पर मिला रहा iPhone 13, जल्दी करें बुकिंग

टेक्‍नो स्‍पार्क 9टी में चार जीबी की रैम होगी जिसे आप वर्चुअली सात जीबी तक बढ़ा सकेंगे। वहीं इसमें 64 जीबी की स्‍टोरेज कैपेसिटी दी गई है। इसके माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा जो HiOS 7.6 पर काम करता है।  इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tecno Spark 9T Price in India

टेक्‍नो स्‍पार्क 9टी को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह आपको मार्केट से 4 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ मिलेगा। Tecno Spark 9T की कीमत 9,299 रुपये है। यह फोन 6 अगस्त से Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। यह स्‍मार्टफोन आपको टर्क्वाइश क्यान, आइरिस पर्पल, एटलांटिक ब्लू और तहीती गोल्ड कलर में मिलेगा।

FAQ’s

Tecno Spark किस देश का ब्रांड है?

टेक्‍नो मोबाइल चीन का ब्रांड है। चीन के शेनझेन में इसका प्रॉडक्‍शन होता है। इस कंपनी की स्‍थापना साल 2006 में हुई थी।

Tecno Spark 9T का कैमरा कितने मेगापिक्‍सल का है?

Tecno Spark 9T का कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का दिया गया है। ये कैमरा अल्‍ट्रा क्लियर हाई रेजोल्‍यूशन के साथ आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी