ProfileEntertainmentFeatured

Tina Datta Biography in Hindi | टीना दत्ता का जीवन परिचय

Tina Datta : भारतीय टेलीवीजन अभिनेत्री और मॉडल टीना दत्ता को न केवल उनके टैलेंट से सराहा जाता है। बल्कि उनकी फिटनेस और खूबसूरती की चर्चा भी सुर्ख़ियों में रहती है। साल 1992 में टीना दत्ता धावाहिक ‘सिस्टर निवेदिता’ में बाल कलाकार के रूप में बेहतरीन किरदार निभाकर पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आईं। वह एक अभिनेत्री होने के साथ एक अच्छी डांसर भी हैं। टीना दत्ता को ‘बिग बॉस 16’ 2022 में कंटेस्टेंट के लिए चुना गया है।

टीना दत्ता का जीवन परिचय

बिग बॉस के इस सीजन में लोगों को टीना से काफी उम्मीदें हैं। पिछले साल यानी 2021 में ‘बिग बॉस 14’ धारावाहिक मे सह-कलाकार रश्मि देसाई के साथ एक विशेष अतिथि के रूप में दिखाई दी थीं। आइये जानते हैं टीना दत्ता का जीवन परिचय (Tina Datta Biography in Hindi)…

टीना दत्ता की जीवनी – Tina Datta Biography in Hindi

पूरा नामटीना दत्ता
उपनाम तिन्जी, टीनू
जन्मतिथि27 नवंबर 1986
जन्मस्थानकलकत्ता, पश्चिम बंगाल, भारत
वर्तमान पतामुंबई, महाराष्ट्र, भारत
उम्र36 साल
माता का नाममधू दत्ता
पिता का नामतपन दत्ता
भाईदेवराज दत्ता
शैक्षिक योग्यतास्नातक
भाषाहिदी, अंग्रेजी और बंगाली
पेशाटीवी और फिल्म एक्ट्रेस
प्रसिद्धटीवी शो उतरन
शौकयात्रा करना
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
  टीवी अभिनेत्रीहिंदी टीवी-सिस्टर निवेदिता(1992)
उतरन(2009-2015) बंगाली टीवी-खेला(2007)  
    फिल्मेंबंगाली फिल्म-माता पिता संतान(1997)
चोखेर बाली(2003) बॉलीवुड फिल्म-परिणीता(2005)    
पुरस्कार2010-नाटक श्रंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म पुरस्कार
2010-सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 16वां लायन गोल्ड पुरस्कार    
नेटवर्थलगभग 10 करोंड़

टीना दत्ता कौन हैं – Who is Tina Datta

मात्र 7 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली टीना (Tina Datta) एक भारतीय फिल्म और टेलीवीजन एक्ट्रेस हैं। भले ही टीना ने ‘सिस्टर निवेदिता’ में अपने करियर का पहला कदम रखा हो। लेकिन दुनियां में उनको पहचान वर्ष 2009-15 में कलर्स टीवी सीरियल उतरन में इच्छा वीर सिंह के रूप में बेहतरीन किरदार से हुई।

टीना दत्ता का जीवन परिचय

टीना (Tina Datta) ने साल 2016 में रियलिटी शो ‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी सीजन 7’ में भी हिस्सा लिया था। टीना दत्ता ने न केवल हिंदी फ़िल्में की हैं बल्कि बंगाली फिल्मों में भी उन्होंने काम किया हैं। साल 2015 में टीना को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आने का मौका मिला। टीना को बंगाली भाषा का ज्ञान था इसलिए उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ ही साथ बंगाली फिल्मो में भी अपना हुनर दिखाया।

टीना दत्ता का जन्म और माता पिता – Teena Datta Birthdate And Mother-Father

टीना दत्ता (Tina Datta) का जन्म 27 नवंबर 1986 में कोलकाता पश्चिम बंगाल, भारत में हुआ था। वह एक हिंदू – बंगाली परिवार से तालुक रखती हैं। टीना की उम्र 36 साल है। उनकी लम्बाई 5 फीट 1 इंच है। उनकी माता का नाम मधू दत्ता है और पिता का नाम तपन दत्ता है। टीना का एक भाई है जिसका नाम देबराज दत्ता है। टीना अपनी फैमिली के साथ मुंबई में रहती हैं।

Also Read – जानिए कौन हैं सुम्बुल तौकीर खान, जो ‘बिग बॉस 16’ में सबके दांत करेंगी खट्टे

टीना दत्ता की शैक्षिक योग्यता – Teena Datta Educational

टीना दत्ता (Tina Datta) ने स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो टीना ने ‘सेंट पॉल बोर्डिंग एंड डे स्कूल’ खिद्दरपुर कोलकाता से पूरी की। स्कूल की शिक्षा पूरी करने के बाद टीना ने कोलकाता विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया जहां से उन्होंने अंग्रेजी ऑनर्स विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

Also Read – Nimrat Kaur Ahluwaliya Biography in Hindi | निमृत कौर अहलूवालिया का जीवन परिचय

टीना दत्ता का करियर – Teena Datta Career in Hindi

टीना दत्ता (Tina Datta) ने अपने करियर की शुरुआत छोटी सी उम्र से ही कर दी थी। बचपन से ही उन्हें डांस और एक्टिंग करना बेहद पसंद था। टीना ने टेलीवीजन के मशहूर सीरियल ‘सिस्टर निवेदिता’ से अपने करियर की शरुआत की। इसके बाद टीना ने ‘उतरन’ ,’खेला’ जैसे अन्य कई सीरियल में बेहतरीन किरदार करके लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। एक बाल अभिनेता के रूप में टीना ने अभिनय करना शुरू किया था। इसके बाद टीना दत्ता का करियर लगातार बढ़ता गया और आज वह छोटे पर्दे का ही नही बल्कि बड़े पर्दे का भी चेहरा हैं।

Tina Datta

साल 2003 में टीना को कई बंगाली फिल्मों में देखा गया। टीना दत्ता ने ज्यादातर बंगाली फ़िल्में बनाई। इसके बाद साल 2005 में उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्में करना शुरू की। टीना ने सबसे पहले बॉलीवुड फिल्म परिणीता में रोल किया था। साल 2005 से लेकर 2015 तक टीना दत्ता ने कलर्स टीवी के मशहूर शोज में काम किया जो घर-घर में प्रसिद्ध हुए। इसके अलावा टीना ने कलर्स टीवी के शो ‘कोई आने को है’ में भी काम किया।

बताया यह भी जाता है कि साल 2011 में टीना दत्ता ने ‘कोई आने को है’ के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर महेश कुमार जायसवाल से शादी कर ली थी। हालांकि टीना दत्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह सच नही हमारे बीच ऐसा कुछ नही है बल्कि यह एक अफवाह है। टीना ने “कॉमेडी सर्कस 2009”, “कॉमेडी नाइट्स विद कपिल 2013”, “कॉमेडी नाइट्स बचाओ 2016″,”झलक दिखला जा 7 2014”, जैसे जाने माने शो में काम किया है।

Also Read – Sajid Khan Biography in Hindi | साजिद खान का जीवन परिचय

टीना दत्ता की कुल सम्पत्ति – Teena Datta Net Worth in Hindi

टीना ने छोटी सी उम्र से अभिनय करना शुरू कर दिया था। बचपन से लेकर अब तक टीना ने अपनी काबिलियत के दम पर नाम और पैसा दोनों कमाया। आज टीना दत्ता लगभग 10 करोंड़ की सम्पत्ति मालकिन हैं।

Tina Datta

टीना दत्ता से जुडी कुछ रोचक जानकारियां – Tina Datta Interesting Facts in Hindi

  • टीना दत्ता बहुत ही धार्मिक लड़की हैं और भगवान गणेश की पूजा करती हैं।
  • तिन्जी को पालतू कुत्ते पालने का बहुत शौक है। उनके घर में एक पालतू कुत्ता भी है।
  • एनलाइटन इंडिया मैगजीन, ग्लैमर, वोग, वेडिंगमंत्र आदि जैसी विभिन्न पत्रिकाओं के कवर पेज पर टीना दत्ता की तस्वीरें रहीं हैं।
  • टीना फिटनेस फ्रीक हैं और अपने स्वास्थ्य और काया को बनाए रखने के लिए रोजाना योग करती हैं।
  • टीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
Tina Datta

टीना दत्ता के अवार्ड – Teena Datta Award in Hindi

  • एक्ट्रेस टीना ने साल 2010 में तीन अवार्ड अपने नाम किए।
  • वर्ष 2010 में टीना को ड्रामा सीरियल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड।
  • वर्ष 2010 में ही कोलकाता की बेस्ट नई फेस (फीमेल) अवार्ड।
  • वर्ष 2010 में 6th लायन गोल्ड पुरस्कार।

FAQ’s

टीना दत्ता लका जन्म कहां हुआ था?

कोलकाता

टीना के करियर की शुरुआत किस टीवी सीरियल से हुई ?

सिस्टर निवेदिता

2010 में उन्हें कितने अवार्ड मिले ?

3

टीना दत्ता का अभिनय किस रूप में शुरू हुआ ?

बाल अभिनय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी