UP IPS Transfer List : 14 अफसरों के तबादले, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला। इस बार 14 आईपीएस अफसरों का तबादला (UP IPS Transfer List) किया गया है। इनमें दस जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं। इसमें सीतापुर में एसपी के पद पर तैनात सुशील चंद्रभान को एसएसपी बरेली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईपीएल अफसरों का तबादला – UP IPS Transfer List
इसके साथ ही सुशील चंद्रभान की जगह सीतापुर एसपी के पद पर चक्रेश मिश्रा को नियुक्त किया गया है। वहीं बरेली एसएसपी रहे प्रभाकर चौधरी को 32वीं पीएसी लखनऊ में नई तैनाती मिली है।
मिर्जापुर जिले के एसपी संतोष मिश्रा को डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम के पद पर नियुक्ति मिली है। वहीं अभिनंदन को मिर्जापुर का नया एसपी बनाया गया है। इसके साथ ही कन्नौज एसपी कुंअर अनुपम सिंह को अमरोहा का एसपी बना दिया गया है।
Also Read : Bank Holidays 2023 Uttar Pradesh : जानिए नये साल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक
चंदौली एसपी के पद पर विनीत जायसवाल को तैनात किया गया है। वहीं इससे पहले चंदौली एसपी के पद पर तैनात अंकुर अग्रवाल को एसपी बांदा बनाया गया है। इसके साथ ही मोहम्मद मुस्ताक को एसपी ललितपुर के पद पर तैनाती मिली है।
एसपी कन्नौज के पद पर अमित कुमार आनंद को नियुक्त किया गया है। वहीं आदित्य लांगेह अब एसपी जीआरपी आगरा होंगे। इसके साथ ही एसपी सिद्धार्थनगर के पद पर अभिषेक अग्रवाल और एसपी संभल की जिम्मेदारी कुलदीप सिंह गुनावत को सौंपी गई है।
UP IPS Transfer List
