Jobs

UPPCL Executive Assistant Bharti 2022 : 1033 पदों पर निकली वैकेंसी

UPPCL Executive Assistant Bharti 2022 : उत्‍तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। दरअसल उत्‍तर प्रदेश के बिजली विभाग में 1033 कार्यकारी सहायक यानी एग्जिक्‍यूटिव असिस्‍टेंट के पदों (UPPCL Executive Assistant Bharti 2022) पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 103 ईडब्‍ल्‍यूएस, 278 ओबीसी, 216 एससी और 20 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित पद होंगे। इच्‍छुक उम्‍मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPPCL Executive Assistant Bharti 2022

UPPCL Executive Assistant Bharti 2022

पदExecutive Assistant
कुल पद1033
आरक्षणEWS – 103 पद, OBC – 278 पद, SC – 216 पद, ST – 20 पद
सैलरी27,200 से 86,100 रुपए
आवेदन शुरू होने की तिथि19 अगस्‍त 2022
आवेदन की अंतिम तिथि12 सितंबर 2022
आधिकारिक वेबसाइटuppcl.org

शैक्षिक योग्‍यता

उत्‍तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में एक्‍जीक्‍यूटिव असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं इसके साथ ही उम्‍मीदवारों की हिंदी टाइपिंग की स्‍पीड 30 शब्‍द प्रति मिनट होनी चाहिए।

उम्र सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवार की आयु 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए, वहीं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। NHM UP CHO Bharti 2022 के लिए यहां जाएं।

आवेदन की तिथियां

यूपीपीसीएल के इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 19 अगस्‍त 2022 से शुरू होगी। वहीं 12 सितंबर 2022 आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी।

कैसे होगा चयन

UPPCL Executive Assistant Bharti 2022 के पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्‍ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा कंम्‍प्‍यूटर बेस्‍ड टेस्‍ट पर आधारित होगी। परीक्षा दो भागों में कराई जाएगी। पहले भाग में NIELIT के CCC लेवल के कंम्‍प्‍यूटर पर आधारित 50 वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न पूछे जाएंगे। वहीं दूसरे भाग में जनरल नॉलेज, रिजनिंग, हिंदी और अंग्रेजी के 180 नंबर के 180 सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को टाइपिंग टेस्‍ट के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्‍क

इन पदों पर आवेदन के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्‍मीदवारों को 1180 रुपए देने होंगे। ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) और ईडब्‍ल्‍यूएस के लिए भी फीस 1180 रुपए ही रखी गई है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के लिए आवेदन शुल्‍क 826 रुपए निर्धारित किया गया है। इच्‍छुक उम्‍मीदवार यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट (uppcl.org) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्‍तार से जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी IPL 2023 में आ रहा विस्फोटक ऑलराउंडर, धोनी के छक्के भी पड़ जाएंगे फीके विराट कोहली का इन हसीनाओं से रह चुका है चक्कर टीम इंडिया ही जीतेगी टी-20 वर्ल्डकप? बन रहे गजब के संयोग रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्में, इसका बेसब्री से हो रहा इंतजार मोरबी के केबल ब्रिज का पूरा इतिहास
Munakka Benefits in Hindi | मुनक्का खाने के फायदे अब तारक मेहता के इस एक्टर ने छोड़ा शो, फैंस हुए नाराज Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद जानिए अब तक कितना बन गया है राममंदिर? Digital Rupee क्या है? जानिए कैसे बदलने वाली है आपकी जिंदगी