UPPSC Medical Recruitment 2022 : स्वास्थ्य विशेषज्ञ की नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वस्थ्य विभाग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। मेडिकल की पढाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छा अवसर है। एलोपैथिक डॉक्टर की नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थी यूपीपीएससी के इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी की ओर से भर्तियों में नेत्र विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडिओलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ आदि तमाम पदों पर आवेदन माँगा है। अभ्यर्थी यूपीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। यूपीपीएससी में मेडिकल के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन (UPPSC Medical Recruitment 2022)…
UPPSC Medical Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल्स
पदों के नाम | पदों की संख्या |
गायनकोलॉजिस्ट | 346 पद |
एनेस्थेटिस्ट | 476 पद |
पीडियाट्रिशियन | 418 पद |
रेडिओलॉजिस्ट | 68 पद |
पैथोलॉजिस्ट | 06 पद |
जनरल सर्जन | 401 पद |
जनरल फिजिशियन | 488 पद |
ऑफ्थोमोलॉजिस्ट | 05 पद |
ऑर्थोपेडिशियन | 02 पद |
ई0एन0टी0 स्पेशियलिस्ट | 29 पद |
डर्मेटोलॉजिस्ट | 46 पद |
साइकियाट्रिस्ट | 32 पद |
माइक्रोबायोलॉजिस्ट | 08 पद |
फारेंसिक स्पेशियलिस्ट | 52 पद |
पब्लिक हेल्थ स्पेशियलिस्ट | 05 पद |
कुल पद | 2382 पद |
आवेदन की तिथियाँ
यूपीपीएससी द्वारा मांगे गये मेडिकल पदों पर आवेदन 05 दिसम्बर 2022 से किये जा सकते हैं। इसके साथ ही इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने फॉर्म 05 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन की शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 02 जनवरी 2023 है। अभ्यर्थी इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
UPPSC Medical Recruitment 2022 शैक्षिक योग्यता
यूपीपीएससी मेडिकल के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता भर्तियों के अनुरूप मांगी गई हैं। इस पदों के आवेदन कर्ताओं के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी भी कॉलेज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या फिर अभ्यर्थी के पास 5 साल का डिप्लोमा भारतीय चिकित्सा बोर्ड उत्तर प्रदेश का होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास एलोपैथिक या आयुर्वेदिक अस्पताल में काम करने का कम से कम 6 महीने का अनुभव भी होना चाहिए। Also Read – Pilot Jobs in India : पायलेट बनने का सुनहरा मौका, आने वाली हैं भर्तियाँ
आयु सीमा
यूपीपीएससी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और आधिकतम आयु 40 वर्ष मांगी गई है। इसके अलावा आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को सरकारी मानकों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। Also Read – UKPSC Jail Warders Bharti 2022 : 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका, सैलरी 69100 रूपये तक
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 105 रूपये रखी गई है। इसके अलावा एससी और एसटी के लिए आवेदन शुल्क 65 रूपये रखी गई है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क ऑनलाइन, नेट बैंकिंग और क्रेडिट या डेबिट कार्ड के द्वारा जमा कर सकते हैं। Also Read –KVS Recruitment 2022 : केन्द्रीय विद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 6990 पदों पर निकली वैकेंसी
UPPSC Medical Recruitment 2022 ऐसे करें आवेदन
- इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यूपीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएँ।
- होम पेज पर दिए गये मेडिकल भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
- एक नया पेज ओपन होगा और आवेदन फॉर्म आपके सामने खुलकर आ जायेगा।
- फॉर्म को भरकर मांगे गये डाक्यूमेंट्स को उपलोड करके फॉर्म को सब्मिट कर दें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क को जमा कर दें।
- इसके बाद फॉर्म को ओपन कर के प्रिंटआउट निकल कर रख लें।