Black Water क्या है? जो सेलिब्रिटीज की है पहली पसंद

भारत में अक्सर ही जिम से निकलते हुए सेलिब्रिटीज जैसे अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, मलाइका अरोरा, गौरी खान, उर्वशी रौतेला और मनीष मल्होत्रा के हाथों में एक बोतल देखी जाती है जो Black Water होती है।

Black Water को आमतौर पर अभी स्पोर्ट्स ड्रिंक या एनर्जी ड्रिंक की तरह देखा जाता है लेकिन ऐसा नहीं है। ब्लैक वाटर एल्कलाइन वाटर है। 

Black Water का पीएच लेवल आम पानी के पीएच लेवल से अधिक होता है। नार्मल पानी का पीएच लेवल जहाँ 7 होता है वहीं ब्लैक वाटर का पीएच लेवल 8 या 9 होता है।

रिपोर्ट्स ऐसा बताती हैं कि Black Water में कई तरह के मिनरल्स और नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो हमारी सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं।

लोगों को यह भी जानने की उत्सुकता रहती है कि क्या Black Water का कलर ब्लैक है दरअसल ब्लैक वाटर में फलविक एसिड मौजूद होता है जिसकी वजह से इसका कलर ब्लैक होता है।

Black Water में मैग्नीशियम, सोडियम, कैल्शियम और पोटैशियम पाया जाता है जिसकी वजह से यह पेट और स्किन सम्बन्धी समस्या वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

Black Water प्राकृतिक रूप से और मशीनों द्वारा बनता है। प्राकृतिक ब्लैक वाटर पानी के चट्टानों से होकर झरनों में बहने से बनता है जो कि नेचुरल ब्लैक वाटर है लेकिन यह आसानी से उपलब्ध नहीं होता है। 

जो ब्लैक वाटर आप सेलिब्रिटीज के हाथों में देखते हैं वह कृत्रिम Black Water है। ये कैमिकल प्रोसेस से बनाया जाता है और इस प्रोसेस को ELECTROLYSIS कहा जाता है।

Black Water का इस्तेमाल ज्यादातर सेलिब्रिटीज, स्पोर्ट्स पर्सन्स और फिटनेस फ्रीक्स करते हैं। यह बॉडी में कोलेस्ट्राल की मात्रा को कम करता है। 

Black Water हाई ब्लडप्रेशर और डायबिटीज के लेवल को भी कम करता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है। इंडिया में सबसे ज्यादा मांग एवोकस कम्पनी के ब्लैक वाटर की है। 

इसकी 500ml की बोतल 100 रूपये और 1 लीटर 200 रूपये में मिलता है। इस एक बोतल में 32 MG कैल्शियम, 21 MG मैग्नीशियम और 8 ग्राम सोडियम मौजूद होता है।

Black Water का टेस्ट अलग नहीं होता वह बिल्कुल नार्मल पानी जैसा होता है। पीएच लेवल बढ़ा होने के कारण और फलविक एसिड मौजूद होने के इसका रंग काला होता है।

ऐसी ही अन्‍य तमाम रोचक जानकारियों और देश-दुनिया की ताजातरीन खबरों से रूबरू रहने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।