साल 2022 की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही ब्रह्मास्‍त्र का हर तरफ डंका बज रहा है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्रह्मास्‍त्र बॉक्‍स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। 

फिल्‍म ब्रह्मास्‍त्र ने सिर्फ पांच दिनों में ही 150 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर लिया है। बता दें कि इस फिल्‍म को बनाने में लगी लागत करीब 400 करोड़ से ऊपर है। 

वहीं अब ब्रह्मास्‍त्र : पार्ट वन -‍ शिवा की सक्‍सेस के बाद अयान मुखर्जी ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्‍होंने ब्रह्मास्‍त्र 2 की रिलीज को लेकर बड़ी अनाउंसमेंट की है। 

अयान मुखर्जी ने बताया कि 'ब्रह्मास्‍त्र : पार्ट वन - शिवा' शिवा पर फोकस था। वहीं अब ब्रह्मास्‍त्र 2 में देव की कहानी पर फोकस किया जाएगा। 

फिल्‍म ब्रह्मास्‍त्र पार्ट वन के आखिर में ऐसा हिंट भी दिया गया है कि इस फिल्‍म की अगली कड़ी देव के किरदार पर फोकस रहेगी। 

इसको लेकर अयान ने कहा कि वे बस लोगों की उत्‍सुकता बढ़ा रहे हैं। वे चाहते हैं कि ब्रह्मास्‍त्र और उसके कैरेक्‍टर्स को लेकर चर्चा बनी रहे। 

उन्‍होंने आगे कहा कि वे लोगों से खुद जानना चाहते हैं कि वे देव के रूप में किस एक्‍टर का नाम सजेस्‍ट करेंगे। सही वक्‍त आने पर ही नाम का खुलासा किया जाएगा। 

अयान ने बताया कि उन्हें अभी से 3 साल में दूसरे पार्ट के साथ आना है। इस फिल्‍म का दूसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज करने की तैयारी है। 

ब्रह्मास्‍त्र क्‍या होता है और ऐसे कौन से पौराणिक अस्‍त्र हैं जो ब्रह्मास्‍त्र की तरह ही घातक हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं।