टीम इंडिया इस बार फिर टी-20 वर्ल्‍डकप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार बनती जा रही है। दरअसल यह सब कुछ गजब के संयोगों के माध्‍यम से कहा जा रहा है। 

टीम इंडिया ने अब तक खेले गए अपने मैचों में सिर्फ साउथ अफ्रीका के साथ हुआ मैच हारी है। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।

भारतीय टीम ग्रुप- 2 में दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया ने अपने शुरूआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की थी, जिसमें पहला मैच पाकिस्‍तान और दूसरा नीदरलैंड के साथ था। 

साउथ अफ्रीका के साथ हुआ मैच हारने के बाद भी इस बार टीम इंडिया के वर्ल्‍डकप जीतने के गजब के संयोग बन रहे हैं। 

बता दें कि टीम इंडिया ने जब वर्ल्‍डकप 2011 में जीत हासिल की थी, तब भी वह साउथ अफ्रीका के साथ अपना मैच हार गई थी। 

साल 2011 में हुए वर्ल्‍डकप में साउथ अफ्रीका से मैच हारने के बाद टीम इंडिया कोई भी मैच नहीं हारी थी, और सीधे खिताब अपने नाम कर लिया था। 

वहीं दूसरी तरफ 2011 वर्ल्‍डकप में भी आयरलैंड ने इंग्‍लैंड को हराया था, वहीं इस बार टी-20 वर्ल्‍डकप में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। 

इस बार डकवर्थ लुईस नियम के तहत आयरलैंड ने इंग्‍लैंड को हराया है। वहीं यह भी भारत के लिए एक अच्‍छा संकेत नजर आ रहा है। 

वहीं साल 2011 में हुए वनडे वर्ल्‍डकप की तरह ही इस बार टी-20 वर्ल्‍डकप में भी टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ही वार्मअप मुकाबले खेले हैं। 

इसके साथ ही एक खास संयोग यह भी है कि 2011 की तरह ही इस बार भी नीदरलैंड और बांग्‍लादेश की टीम टीम इंडिया वाले ग्रुप में ही हैं। 

ऐसी ही अन्‍य तमाम रोचक जानकारियों और देश-दुनिया से जुड़ी तमाम ताजातरीन खबरों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।