टीवी पर काफी पसंद किया जाने वाला कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काफी दिनों से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। वहीं अब फैन्स के लिए एक और बुरी खबर आ रही है।
शो स्टार्ट होने के बाद से अब तक कई किरदारों ने सीरियल छोड़ दिया है। कुछ दिन पहले ही तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने सीरियल को अलविदा कह दिया।
वहीं अब कुछ दिनों से जेठालाल का किरदार निभा रहे एक्टर दिलीप जोशी भी सीरियल में नजर नहीं आ रहे हैं। इस कारण कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं जेठालाल भी शो छोड़ने वाले तो नहीं हैं।
इससे फैन्स काफी परेशान हैं और उन्होंने सीरियल के मेकर्स से जेठालाल को रिप्लेस न करने की चेतावनी तक दे डाली है।
दिलीप जोशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ फोटो शेयर की हैं। इनमें वह कैलिफोर्निया के सिकोइया नेशनल पार्क में घूमते हुए नज़र आ रहे हैं।
इसकी वजह से वो काफी दिनों से सीरियल से मिसिंग हैं। बता दें कि जेठालाल को कुछ समय पहले शो में अमेरिका भेजा गया था। उनके बाद से ही वह शो में नजर नहीं आ रहे हैं।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में शैलेश लोढ़ा की जगह पर अब सचिन श्रॉफ को शो में तारक मेहता का किरदार दिया गया है, लेकिन फैन्स चाहते हैं कि शैलेश लोढ़ा को शो में दोबारा वापस लाया जाए।
शैलेश लोढ़ा के बारे में विस्तार (Shailesh Lodha Biography in Hindi) से जानकारी हासिल करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं।