तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से लोगों का जाना लगातार जारी है। एक के बाद एक एक्टर और एक्ट्रेस इस शो को अलविदा कह रहे हैं।
अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र आने वाले टप्पू ने भी शो को छोड़ने का एलान किया है। पहले भी ऐसी ख़बरें आ रहीं थीं जिन्हें टप्पू ने अफवाह बताया था।
इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टप्पू यानि की राज अनादकट ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से शो छोड़ने की जानकारी दी।
अब तक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को कई बड़े चेहरों ने अलविदा कहा है। इस शो से लोगों के छोडकर जाने को लेकर फैन्स काफी निराश हैं।
राज अनादकट ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैण्डल पर एक पोस्ट किया जिसमे उन्होंने लिखा कि अब समय आ गया है कि अभी सवालों और जवाबों पर विराम लगा दिया जाये।
राज ने इसके साथ ही तारक मेहता शो की प्रोडक्शन कम्पनी नीला फ़िल्म और तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने की बात कही।
अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज अब कुछ बड़ा करने वाले हैं। कुछ समय पहले राज ने रणवीर सिंह के साथ अपनी फोटो पोस्ट की थी। राज ने कहा कि वे जल्द ही किसी माध्यम से फैन्स को इंटरटेन करेंगे।
राज अनादकट ने टप्पू के किरदार में उन्हें मिले प्यार के लिए फैन्स और फॅमिली और शो पर काम करने वाले साथी कलाकारों को शुक्रिया भी कहा।
राज अनादकट साल 2017 से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में टप्पू का किरदार निभा रहे हैं। इससे पहले यह किरदार भव्य गाँधी निभा रहे थे।
ऐसी ही अन्य रोचक जानकारियों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।